Site icon Monday Morning News Network

चिरेका द्वारा उत्पादित 250वां रेलइंजन का लोकार्पण

चित्तरंजन,सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) द्वारा निर्माण कार्य को रफ्तार प्रदान करते हुए 250वें रेलइंजन का सफल उत्पादन किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष2020-21मेँ उत्पादित250वें रेलइंजन,डब्लूएजी-9/एचसी (33071श्रेणी) को 29 दिसंबर 2020 को, सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका द्वारा चिरेका वीआईपीलोको साईडिंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इस दौरान कोविड-19 के सुरक्षा को लेकर निर्धारित आवश्यक मानकों का भी पालन किया गया।

चिरेका द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2020-21के दौरान मात्र 188 कार्य दिवसों में अबतक 250 रेलइंजन का उत्पादन कार्य सफलता पूर्वककिया गया। उल्लेखनीय है कि आखिरी 50 रेलइंजन सिर्फ 29 कार्य दिवसों में बनाये गये है। जो चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक महोदय ने चिरेका की पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

ज्ञातव्य हो कि उत्पादन की रफ़्तार को बनाए रखने के पीछे महाप्रबंधक की कार्य योजना, प्रेरणा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का भी बहुत बड़ा योगदान है। यह आशा है कि चिरेका इस मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में फिर से एक नए लक्ष्य को पार कर मील का पत्थर हासिल करने में सक्षम होगा।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2020 by Guljar Khan