Site icon Monday Morning News Network

कपिस्टा तृणमूल आंचलिक कमिटी द्वारा दीदी के जन्मदिन पर 250 कम्बल वितरण

बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत जामग्राम पंचायत स्थित कपिस्टा तृणमूल आंचलिक कमिटी के तत्वाधान में रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के 250 गरीबों को कम्बल वितरण किया साथ ही केक काटकर धूम धाम से जन्मदिन मानते हुए दीदी की लंबी आयु की मंगलकामना की गयी ।

आयोजन में मुख्य रूप से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह तथा जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत ने संयुक्त रूप से जरूर तमंदों को कम्बल प्रदान किया और एक दूसरे को केक एवं मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया गया । आयोजन को संबोधित करते हुए विधायक विधान उपाध्याय ने कहा तृणमूल पार्टी का हर कार्य जन सरोकार के लिए होता है ।

तृणमूल पार्टी में कोई भी नेता नहीं है, हम सभी पार्टी कर्मी है । नेता सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री ममता दीदी ही है, जिनके हाथ को मजबूत कर गाँव की गली से लेकर पूरे पश्चिम बंगाल का विकास संभव है, केंद्र ने देश और राज्य की जनता की बेरोजगारी, भूखमरी, और झूठे वादों के शिवा और कुछ नहीं दिया, उसके बाद अब देश की जनता को तानाशाही दिखाते हुए जीएसटी और नोटबंदी के बाद अब एनआरसी,सीएए जैसे काला कानून थोपने का कार्य किया है । किन्तु राज्य में दीदी के मुख्यमंत्री रहते यहाँ की किसी भी जनता को डरने की आवश्यकता नहीं है । आज उनके जन्मदिन पर दीदी की लम्बी आयु की कामना करते हुए आप लोगों को भी धन्यवाद देता हूँ ।

उन्होंने कहा कपिस्टा तृणमूल आंचलिक कमिटी का कार्य और कम्बल वितरण सराहनीय है, आगे भी जनता की सेवा कार्य को ही एकमात्र लक्ष्य बनाना है ।

मौके पर निमाई माजी, धरनी मंडल, सुखेन नंदी, सुभाष माजी, केलु बाउरी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 5th, 2020 by Guljar Khan