धनबाद। कतरास थाना अंतर्गत झिझिपहाड़ी पुल से बालू लदा ट्रैक्टर खाई में गिर गया। इस घटना में चालक सह ट्रैक्टर मालिक 25 वर्षीय मुकेश कुमार मंडल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल आए स्वजनों ने शव की पहचान की। वह गिरिडीह जिला के पलमा का निवासी है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है।
जोरदार आवाज होने पर मोनिंग वाक कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुँचे। देखते ही देखते गाँव के लोगों की भीड़ लग गई। कतरास थानेदार रासबिहारी लाल अपने सहयोगियों के साथ पहुँचे। शव बालू और ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था, जिसके चलते शव को निकालना मुश्किल हो रहा था। जेसीबी मंगाकर शव को बालू और ट्रैक्टर र के नीचे से निकाला गया। उसके पैकेट से 3900 नगदी और मोबाइल मिला। इस बीच स्वजन और गाँव के लोग मौके पर पहुँचे तथा शव की पहचान की। 8 माह पहले उसने ट्रैक्टर खरीदी थी। वह अनंत मंडल का इकलौता पुत्र था। शादी भी नहीं हुई थी।

