Site icon Monday Morning News Network

मानभूम इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वाबलंबी बनाने के लिए जरूरतमंदों में वितरण कि गया २५ सिलाई मशीन

रानीगंज । कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत मंगलपुर स्थित मानभूम इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रानीगंज के शराफ़ भवन में समारोह का आयोजित की गई , जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 25 सिलाई मशीन प्रदान की गई रानीगंज की वॉइसलेस संस्था को एंबुलेंस के लिए एक मारुति वैन प्रदान की गई। इस अवसर पर आदिवासी महिला पुरुष ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति किया। मुख्य अतिथि रानीगंज के विधायक तपोस बनर्जी ने कहा कि इस प्रकार की योजना से समाज के लोग सीधे तौर पर उन्हें लाभ मिलेगी इसमें कोई दो मत नहीं है वेलफेयर फंड क्षेत्र के विकास के लिए ही होती है आज वेलफेयर का लाभ देने की जो प्रक्रिया अपनाई गई है यह प्रक्रिया इस अंचल के सभी उद्योग जगत की ओर से की जानी चाहिए। उद्योगपति गोपाल अग्रवाल ने कहा कि हम लोग वेलफेयर के तहत सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं शफीक योजना से यदि प्रशासनिक अधिकारी क्रियान्वित करवा पाए।

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी अतिथि के रूप में उपस्थित थे ,वहीं मानभूम इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कारखाना के निदेशक गोपाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं रवीन्द्र चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में बांसड़ा स्टडी क्लब के तहत सिलाई मशीन सिलाई सीखने वाली 5 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कि 5 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं 15 विभिन्न वार्डों के महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई।

Last updated: अगस्त 2nd, 2021 by Raniganj correspondent