Site icon Monday Morning News Network

मैथन युवा आवास के अस्थाई कोरेंटिन में पुनः 25 शरणार्थियों को मिला आशियाना

सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर पुनः मैथन डैम स्थित पश्चिम बंगाल युवा आवास में 25 शरणार्थियों को आखिरकार आशियाना मिला, बुधवार को सालानपुर पुलिस एवं कल्याणेश्वरी पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा के बीच रूपनारायणपुर आईंटीआई से सभी को मैथन यूथ होटल में शिफ्ट किया गया ।

बताते चलें की बीते तीन दिन पूर्व स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद सभी शरणार्थियों को ब्लॉक प्रशासन द्वारा युवा आवास से वापस आईटीआई रूपनारायणपुर लौटना पड़ा था, बताए चले की सरकारी आदेश मिलने के बाद सभी सैक्षानिक संस्थानों को अस्थायी कोरेंटिन के रूप में नहीं इस्तेमाल करने की आदेश के बाद सभी को आईटीआई से मैथन युवा आवास में शिफ्ट किया गया था ।

इधर मामले को लेकर सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तपन सरकार ने बताया कि सभी 25 लोग मालदा और मुर्शिदाबाद जाने के लिए निकले थे, चुकी लॉकडाउन होने के कारण उन्हें यहाँ शरण देकर रहने खाने की व्यवस्था की गयी है । सभी शरणार्थियों में एक भी कोरोना संदिग्ध नहीं है इसके बावजूद भी प्रतिदिन उनलोगों की स्वास्थ्य जाँच किया जा रहा है, इसीलिए किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है, आम जनता के हित के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है, किसी भी प्रकार की भ्रम ना फैलाए और एक दूसरे की सहयोग करें ।

Last updated: अप्रैल 9th, 2020 by Guljar Khan