सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत मैथन डैम स्थित युवा आवास के अस्थायी क्वारंटीन में लगभग बीते दो सप्ताह से रह रहे मालदा जिले के मजदूरों को आखिरकार शनिवार को अंतिम मेडिकल जाँच और क्लियरेंस के बाद घर जाने की अनुमति मिल गई ।
बताते चलें की सालानपुर बीडीओ तपन सरकार के निर्देश पर 25 कोरोना संदिग्धों को मैथन युवा निवास में क्वारंटीन पर रखा गया था।
14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूरे होने पर उन्हें शनिवार सुबह पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच के बाद सरकारी बस की सहायता से उनके घरों तक पहुँचने की व्यवस्था की गई। सभी मुर्शिदाबाद और मालदा जिले के निवासी थे, सभी घर वापसी पर बहुत प्रसन्न थे।
Last updated: अप्रैल 18th, 2020 by