Site icon Monday Morning News Network

क्वारंटीन की अवधि पूरी होने पर मुर्शिदाबाद के 25 मजदूरों को घर जाने की मिली अनुमति

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत मैथन डैम स्थित युवा आवास के अस्थायी क्वारंटीन में लगभग बीते दो सप्ताह से रह रहे मालदा जिले के मजदूरों  को आखिरकार शनिवार को अंतिम मेडिकल जाँच और क्लियरेंस के बाद घर जाने की अनुमति मिल गई ।

बताते चलें की सालानपुर बीडीओ तपन सरकार के निर्देश पर 25 कोरोना संदिग्धों को मैथन युवा निवास में क्वारंटीन पर रखा गया था।

14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूरे होने पर उन्हें शनिवार सुबह पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच के बाद सरकारी बस की सहायता से उनके घरों तक पहुँचने की व्यवस्था की गई। सभी मुर्शिदाबाद और मालदा जिले के निवासी थे, सभी घर वापसी पर बहुत प्रसन्न थे।

Last updated: अप्रैल 18th, 2020 by Guljar Khan