Site icon Monday Morning News Network

खबर धनबाद : अचानक धंसी सड़क, रेल दो या जेल दो आंदोलन का 148 वां दिन , डेको का चक्का जाम

अचानक धंसी सड़क, लोगो में भय

शनिवार की शाम 5.30 साढ़े पाच बजे टाटा सिजुआ- भेलाटाड़ मुख्य मार्ग पर शितला मंदिर के सामने सड़कों में अचानक 25 फीट भंयकर दरार हो गया. स्थानीय लोगो मे दरार से हड़कम्प मच गया है, लोगो को भूधसान का भय सताने लगा है.

एफआईआर को लेकर निरसा डीलर्स एसोसिएशन की बैठक

निरसा में पीडीएस दुकानदार पर एफआईआर दर्ज होने के विरुद्ध में निरसा डीलर्स एसोसिएशन ने बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय की। डीलर्स एसोसिएशन ने धनबाद उपायुक्त से जांच कर दुकानदार को आरोप मुक्त करने की मांग की है। लोगों का आरोप है कुछ तथाकथित लोग जो दुकानदार से कमीशन की मांग करते थे उन्होंने पैसों के लिए साजिश के तहत दुकानदार को फंसाया है। लोगो ने बताया कि जिस दिन मामला दर्ज कराया गया है उस दिन दुकान बंद था और पॉस मशीन भी ऑन नही हुआ। घटना के समय पीड़ित दुकानदार निरसा आपूर्ति कार्यालय में वार्षिक रिपोर्ट जमा करने पहुंचा था। तभी कुछ लोगों ने साजिश के तहत एक स्कूटर पर चावल रख जबरन आपूर्ति पदाधिकारी पर दबाव बनाकर मामला दर्ज करा दिया।

डेको का चक्का जाम कर उत्पादन को ठप कर दिया जाएगा

सेल चासनाला कोलयरी के मजदूर चौक के समीप यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले में 2 सूत्री मांग को लेकर एक आक्रोश व चेतावनी सभा का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि के रुप में टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह शामिल थे इस कार्यक्रम के अध्यक्षता एवं संचालन यूनियन के शाखा सचिव संजू महतो ने किया. श्री सिंह ने कहा कि डेको कंपनी मनमानी कर रहा है 17 मजदूरों को काम से बैठा दिया है उन्हीं मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर आक्रोश वह चेतावनी सभा का आयोजन किया गया है, जब तक सभी 17 मजदूरों को 24 घंटा के अंदर काम पर नहीं रखा जाता है तो 27 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा तथा डेको का चक्का जाम कर उत्पादन को ठप कर दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से डेको कंपनी आउटसोर्सिंग का काम कर रही है.  17 मजदूरों को हटा दिया है .

विस्थापितों को काम देना होगा

यूनाइटेड गोलवरकर सीनियर मजदूरों को रखने को लेकर 3 महीना से आंदोलन करते आ रही है परंतु सेल प्रबंधन एवं डेको मजदूरों के साथ शोषण और अत्याचार कर रहा है .  बीसीसीएल के कोयला भवन का 7 नवंबर को घेराव किया गया था जहां विधायक ढुल्लू महतो ने एरिया 1 से 12 तक माफियाओं का साम्राज्य बताया . उन्होंने बताया कि जहां भी मजदूरों का शोषण होता है वहां वहां से माफिया को खदेड़ भगाएंगे . श्री सिंह ने कहा कि किसी जगह भी अगर आउटसोर्सिंग कंपनी काम करती है  तो वहां के रैयत विस्थापितों को काम देना होगा अन्यथा उसका काम नहीं चलने दिया जाएगा . उन्होंने सेल प्रबंधन से कहा कि अभी भी समय है मजदूरों की मांगों को मान लीजिए नहीं तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर उत्पादन को ठप कर दिया जाएगा . सभा में सुनील निषाद दिनेश मंडल सर्वेश शर्मा बद्री नारायण सिंह सन्यासी नायक राजकुमार साह आदि थे ।

कौमी एकता सप्ताह का समापन

डीएबी बनियाहिर स्कूल में सीबीएसइ के निर्देश पर कौमी एकता सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया. जिसका उद्घाटन प्रचार्य एस, के मोदक ने किया. शानिवार को पर्यावरण संरक्षण दिवश मनाया गया. जिसमें भाषण, हिन्दी निबंद प्रतियोगिता, रंगोली, पेंटिंग, क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगता में स्कूली छात्र छत्राओं ने भाग लिया. इससे पुर्व शुक्रवार  को अंतर्राष्टीय महिला दिवस मनाया गया . जिसमे भाषण अंग्रेजी भाषण में एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया . कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे सोमा बनर्जी, ए के कर्मकार ,मनोज सिंह,बिनोद शर्मा आदि ।इस अवसर पर गाने के माध्यम से कौमी एकता बनाये रखने का अपील किया गया है ।

“रेल दो या जेल दो” आंदोलन आज 148 वें  दिन भी जारी

कतरास-चंद्रापुरा बंद रेल लाइन को चालू कर यात्री ट्रेनो को परिचालान करने की मांग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में चल रहे महाधरना “रेल दो या जेल दो “आंदोलन आज 148 वे दिन लगातार कोयलांचल वासियो का महाधरना जारी रहा।

धनबाद -चंद्रापुरा रूट की वैकल्पिक व्यवस्था मंजूर नहीं

पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने महाधरना को संबोथित करते हुए  कहा कि धनबाद के सांसद माननीय पीएन सिंह ने बीते दिन धनबाद स्टेशन में कहा है कि धनबाद -चंद्रापुरा रूट की वैकल्पिक व्यवस्था  हो रही है. मंत्रालय के द्रारा जो किया जा रहा है   वह  कोयलांचल के हित मे नही है.  आज सरकार डिसी लाइन को बंद करने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में सोच रही है.  डिसी लाइन को बंद करने के पहले सरकार क्यो नही सोची . बिना सोचे समझे 26 जोडी ट्रेनो को अचानक बन्द कर दी . ट्रेनो को बंद होने से कोयलांचल स्थिर हो गया है. विकास की गति थम सी गयी है . गरीब ,मजदूर,व्यसाय, छात्र,किसानो को रेल बंदी से काफी गहरा असर पड़ रहा है.  यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही . एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिये काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । कोयलांचल की जनता को डाइवर्सन मंजूर नही है . पूर्व की भांति डिसी लाइन को पुनः जांच कर पूरी डिसी लाइन को चालू करने की दिशा में जनप्रतिनिधि,जिला प्रशासन,प्रबंधन जल्द पहल करें।

सोनारडीह से कतरासगढ़ स्टेशन की ओर भी जल्द चालु हो रेल

पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व में डीजीएमएस से मिलकर डिसी लाइन के मुद्दे पर सोनारडीह से कत्रासगढ़ स्टेशन तक पुनः जांच कर जिस प्रकार चंद्रापुरा से सोनारडीह तक यात्री ट्रेनो ,मालगाड़ी ट्रेनो को परिचालन के लिए जिस प्रकार डीजीएमएस ने एन ओ सी दिया है उसी प्रकार सोनारडीह से कतरासगढ़ स्टेशन की ओर  डीजीएमएस एन ओ सी देने का काम करे   यही   डीजीएमएस , बीसीसीएल, रेलवे के लिये अच्छा होगा नही तो आन्दोलन अब और तेज होगा.  बीसीसीएल से मिलकर डीजीएमएस ने पी एम ओ को गलत रिपोर्ट देकर कोयला निकालने के लिये धनबाद -चंद्रापुरा 124 वर्ष पुरानी डीसी लाइन को बंद कर दिया है.  जो यहाँ के लाखों लोगों को मान्य नही है.  यहाँ के लोगो की मांग है कि पूर्व की भांति डिसी लाइन को चालू कर यात्री ट्रेनो का परिचालन किया जाय।

कोयला ले जाने वाले डम्फर , हाइवा को भी अनिश्चित  काल  के लिये बंद कर दिया जाएगा

पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि बिसीसीएल ,रेलवे सोनारडीह से झाड़ग्राम चलवाकर टुडू से कोयला मालगाड़ी निकालने के चलाई है लेकिन अगर जल्द ही कतरसगढ़ स्टेशन को चालू नही किया गया तो बाघमारा कतरास के कोयलरियो से कोयला ढो कर  टुन्दू रेलवे साइडिंग तक ले जाने वाली डम्फर ,हाइवा को भी अनिश्चित  कालीन के लिये बंद कर दिया जाएगा। बीसीसीएल रेल मंत्रालय का आदेश का पालन कर जल्द सिम्फ़र को डीसी लाइन के अग्नि परभावित स्थलो पर जांच कर आग को बुझाने में सहयोग कर डिसी लाइन पर यात्री ट्रेनो परिचालन करने का मार्ग परसत करे।

आज के महाधरना में ,प्रभात केड़िया,किसन पंडित, अजय सिंह,ललित सिंह,सकील अहमद,परवेज इकबाल, नुरुल अंसारी,मोहमद मुख्तार,बिजय कुमार,दीपक कुमार,बद्री साव, मोहमद अनीश,सोनू राय,सोनू जैसवाल,मनोज गुप्ता ,मनोज राम, अहमद अली,सहदाब अंसारी,मोहमद इम्तियाज, सुनील बाउरी, राजकुमार गोस्वामी, परवीन कुमार,बिडोल केशरी,विनय वर्मन,राधेश्याम अग्रवाल,रामनाथ ,मदन मोहन पाण्डेय, अजय कुमार शर्मा,रंजीत यादव,बाबु बर्मन,जमील अंसारी,उदय रवानी,राजा अंसारी,मनोज तुरी,राजकिशोर सिंह,डी इन सिंह,बिजय कुमार जमील अंसारी,,इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

संवाददाता : पवन कुमार , धनबाद 
Last updated: नवम्बर 25th, 2017 by News Desk