Site icon Monday Morning News Network

झारखंड में इस योजना के तहत छात्राओं को मिलेगा सालाना 5 हजार रुपये

24 जनवरी से झारखंड में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत होगी

झारखंड में आगामी 24 जनवरी से झारखंड में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत अब हर पाँचवी क्लास में पढ़ रही बालिका को सालाना ₹5000 की राशि मिलेगी। यह योजना पुरानी लक्ष्मी लाडली योजना की जगह लेगी।

झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना को लेकर एक अहम बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ० नीरा यादव, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और कला संस्कृति एवं खेल मंत्री अमर बाउरी ने हिस्सा लिया। बैठक में तय हुआ कि अब हर पाँचवीं क्लास में पढ़ रही बालिका को ₹5000 सालाना की राशि दी जायेगी। यह योजना आगामी 24 जनवरी से झारखंड में लागू की जाएगी। यह योजना पुरानी लक्ष्मी लाडली योजना की जगह लेगी।उस पुरानी योजना में सुधार करते हुए इस नई योजना को बनाया गया है।

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना स्कूलों में ड्रॉप आउट को रोकने में मदद करेगी, कल्याण मंत्री के मुताबिक इस योजना से बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने कि लोगों को प्रेरणा मिलेगी। सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब लोग ही शिक्षा पाते हैं, यह बात सही है कि प्रोत्साहन राशि का दायरा बढ़ाए जाने से लोग अपनी बेटियों को कम से कम मैट्रिक तक तो स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे और समय से अपनी बच्चियों की शादी करेंगे. पैसों की समस्या भी अभिभावकों के कांधे से कुछ घटेगी।

Last updated: जनवरी 12th, 2019 by Ravi kumar Verma