शुक्रवार को पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा 7 नंबर पीट स्थित गोंसाई मंदिर में 1008 गोंसाई बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित 24 घंटा अखण्ड हरिकीर्तन एवं चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का उद्घाटन पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। विधायक ने कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कलश प्रदान कर इसकी शुरूआत की।
इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पूरे पांडेश्वर में कहीं भी धार्मिक आयोजनों में मुझे बुलाया जाता है, आपलोग मुझे अपना समझते हैं इसलिए बुलाते हैं। यह आयोजन आपलोग स्वयं करते हैं, लेकिन बाहर से इस तरह दिखाते हैं कि मैं सबकुछ कर रहा हूँ। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ कि पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के जैसे लोग मिले। यहाँ के लोग खुद सबकुछ करते हैं।
दूसरों को माला पहनाकर सम्मान करते हैं, यह आपलोगों का बड़प्पन है। जिंदगी में समस्याएँं आती-जाती रहेंगे, लेकिन इस तरह के आयोजनों से मन में बल मिलता है, कोई भी हमारे साथ न हो ईश्वर हमारे साथ है।
इससे दुःख-अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत मिलती है। ईश्वर का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, जो हमारे अपने हैं वह भी खुश रहे जो अपने नहीं हैं वह भी खुश रहे। किसी से कोई भेदभाव न हो। आपलोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहे।