Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर पथरोल काली मंदिर की व्यवस्था सार्वजनिक किया जाये

घटना की जानकारी लेने पथरोल पहुँचे गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे

मधुपुर(24 दिसम्बर2017):- बीते दिन मधुपुर पथरोल काली मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी लेने पथरोल पहुँचे । गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे.पथरोल स्थित काली मां के दर्शन और पूजा के बाद प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से कहा कि यह मंदिर राजा परिवार के द्वारा बनाया गया है।  मंदिर ये बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है लेकिन जब तक मंदिर की व्यवस्था सार्वजनिक नही किया जाएगा मंदिर का विकास पूर्णता सम्भव नही है । सार्वजनिक करने के बाद मंदिर के प्रति सभी का दायित्व बढ़ेगा .  श्री दुबे ने कहा कि पिछले दिनों मंदिर की चोरी पर सभी जनप्रतिनिधियों का बयान आ रहा है किसी ने सीसीटीवी कैमरा लगाया तो किसी ने मंदिर के माता के लिए आभूषण दिया. लेकिन किसी ने यह  नही देखा कि  श्रद्धालूओं  को क्या दिक्कत होती है वो सब कैसे खत्म होगी। मंदिर की बेहतर व्यवस्था के लिए एक कमिटी की जरूरत है जिससे मंदिर के पुजारियों को भी बहुत से फायदे है । कमिटी के द्वारा एक मंदिर के पुजारियों को कुछ मानदेय भी दिया जाएगा.ऐसी व्यवस्था सभी मंदिरों में है जिसके कारण मंदिर का विकास होता है

अधिकारियों को भी दिए आवश्यक निर्देश

बताते चले कि 14 दिसंबर को पथरोल काली मंदिर में चोरी की वारदात हुए थी । इधर सांसद 10 दिसंबर को अमर कैलाश मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी लेने पहुचे मंदिर कहा कि प्रशासन जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे.मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, मोती सिंह, अंजनी सिंह विनय वर्मा, अंकित श्रीवास्ताव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

राम झा (मधुपुर ब्यूरो )

 

Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by News Desk Monday Morning