Site icon Monday Morning News Network

‘ स्वच्छता पखवाड़ा ‘ को ठेंगा दिखाता सरकारी कम्युनिटी सेंटर के समीप पड़ा गंदगी का अंबार

स्वच्छता पखवाड़ा को ठेंगा दिखाता कम्यूनिटी सेंटर के बाहर यह कूड़े का अंबार

स्वच्छता पखवाड़ा को ठेंगा दिखाता कम्यूनिटी सेंटर के बाहर यह कूड़े का अंबार

रूपनारायनपुर : एक ओर जहां सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को पूरे जोरों से चलाया जा रहा है।
ताकि आम जनता को अपने घरों व दुकानों के साथ-साथ अपने इर्द-गिर्द सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा सके।
वहीं दूसरी तरफ सरकारी संस्थान हैं जिनके इर्द-गिर्द कूड़े के साथ साथ कई तरह थर्मोकल के थाली गिलास एवं गन्दगी नजर आ रही है।

सालानपुर ब्लाक के रूपनारायनपुर स्थित नांदनिक हाॅल के बगल में ही गन्दगी का अंबार

कुछ ऐसी ही हालत सालानपुर ब्लाक के रूपनारायनपुर स्थित नांदनिक हाॅल में देखने को मिली
गंदगी एवं दुर्गंध के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है,

जन्माष्टमी उत्सव का किया गया था आयोजन

बताते चले कुछ दिन पूर्ब नांदनिक होल में बड़े धूम धाम के साथ भगबान श्री कृष्ण का जन्मास्टमी उत्सव मनाया गया।
जहां सभी भक्तो के लिए प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया था।
प्रसाद वितरण थर्मोकोल के थाली में किया गया और भक्तों ने प्रसाद खाकर थाली ईधर-उधर फेंक दिया।
परंतु उत्सव ख़त्म होने के दो दिन बाद भी उस स्थल पर वैसा ही गंदगी भरा पड़ा है।

आयोजक को तलाशा जा रहा है

इस सम्बन्ध में रूपनारायनपुर पंचयात के प्रधान अशीम घोष ने बताया की इस विषय में उन्हें अभी सूचना मिली है।
वो जाकर देख रहे हैं एवं जिस कमिटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उसे भी सूचना दे रहे हैं।

सालानपुर ब्लाक आधिकारिक तपन सरकार ने भी आयोजकों की निंदा की

सालानपुर ब्लाक आधिकारिक तपन सरकार ने भी कहा कि आयोजन समाप्त होने के बाद सफाई होनी चाहिए थी।
आयोजकों को सफाई की भी ज़िम्मेदारी लेनी होती है। यदि सफाई नहीं हुई है तो यह गलत है।
उन्होने कहा कि अनुष्ठानिक कार्यकर्ता को सूचित कर उस स्थान को साफ कराने का इंतजाम किया जाएगा।
उन्होंने बताया की थर्मोकल की प्रयोग पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
साथ ही उन्होने कहा कि इन स्थलों पर किसी भी तरह से प्लास्टिक एवं थर्मोकल की चीज प्रयोग न हो उस और भी ध्यान देंगे ।

-संवाददाता: काजल मित्रा (रूपनारायनपुर)

Last updated: अगस्त 28th, 2017 by kajal Mitra