Site icon Monday Morning News Network

मुख्यमंत्री नितिश कुमार आगमन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

हलसी में बैठक करते डीएम -एसडीएम ।

लखीसराय के आगत गाँव  में मुख्य मंत्री जी का सम्भावित यात्रा 

लखीसराय (२३ दिसम्बर२०१७ ):- समीक्षा विकास यात्रा के क्रम में जिले अवस्थित हलसी प्रखंड के ‘आगत’ गाँव  में मुख्यमंत्री नितिश कुमार की 29 दिसंबर की सम्भावित आगमन के मद्देनजर प्रभारी जिला पदाधिकारी विनय कुमार मंडल ने शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के बाद प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न तैयारियों को लेकर मैराथन समीक्षा बैठक की ।  इस दौरान जिला पदाधिकारी श्री मंडल ने अधिकारियों से युद्ध स्तर पर सारी तैयारियों को पूरा करने की हिदायतें दीं। दूसरी और आगत गाँव  सात निश्चय योजना के तहत हर संभव कार्यक्रमों को सम्पन्न करने की बातें कहीं ।

इसके अलावे हेलिपैड, शिलापट्ट, माईकिंग एवं सभा स्थल को बेहतर तरीके से बनाने, समारोह में भाग लेने के लिए जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका, बाल दीदी विकास मित्र, स्वच्छता दूत व अन्य सुपरवाइजर रैंक की महिला कर्मियों को समारोह में सभा स्थल पर भाग लेने आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया । इसके अलावे समारोह के दिन बिजली, पेयजल, वाहन, मेडिकल,आवागमन सहित अन्य आपातकालीन एवं अनिवार्य सेवाओं को तैयार रखने की भी हिदायतें दी ।

जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बनाने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने ‘आगत’ गांव में निर्माणाधीन हर घर जल नल, शौचालय निर्माण, घर – गली, प्राईमरी स्कूल, सड़क निर्माण आदि योजनाओं की भी बारीकी के साथ गुणवत्ता की भी जांच की ।  जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा ।
ग्रामीणों को हर संभव मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
बैठक में एडीएम किशोरी चौधरी, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, अंचल पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं वीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव संबंधित तमाम अधिकारीगण भी मौजूद थे ।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi