Site icon Monday Morning News Network

मास्क नहीं पहनने पर 23 बाईक सवार गिरफ्तार, राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों को क्यों देख नहीं पाती है पुलिस 

सालानपुर(पश्चिम बर्धमान , प0 बंगाल ) । देश में कोरोना महामारी के प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े ने जहाँ लोगों के मन में चिंता को बढ़ा दिया है  वहीं अब भी बड़ी संख्या में आम लोग बिना मास्क और सुरक्षा के ही भयमुक्त होकर घूम रहे है।

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, फिर भी सड़क पर आम जनता की लापरवाही से कोरोना महामारी से रोकथाम संभव नहीं हो पा रही है।

राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर पश्चिम बर्धमान जिले की सालानपुर पुलिस की तत्वाधान में सालानपुर थाना, कल्याणेश्वरी फांड़ी तथा रूपनारायणपुर पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में अल्लाडीह मोड़, जिमहारी गेट और देन्दुआ मोड़ में अभियान चला कर डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा-51 उल्लंघन के तहत गुरुवार को बिना मास्क एवं एक से अधिक की संख्या के घूम रहें 23 बाईक सवार को गिरफ्तार किया ।

साथ ही जागरूकता अभियान के तहत मास्क देकर कोरोना महामारी के विषय में जागरूक किया । सभी को सेनेटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी पालन करने को कहा गया। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को अधिवक्ता के माध्यम जुर्माना भरकर से थाना से रिहा कर दिया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि पुनः ऐसा न करें अन्यथा पुनः क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

बाजार क्षेत्रों का दौरा कर दुकानदारों एवं खरीददारों से सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया। अधिकारियोंं ने बताया कि कई दिनों से प्रशासन को यह शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में लोग बिना मास्क के ही भीड़-भाड़ कर एवं बाईक पर सवार होकर घूम रहे है।

मौके पर सलानपुर थाना प्रभारी पाबित्र कुमार, गांगुली, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ, दास, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम समेत पुलिस बल उपस्थित थे ।

राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों को क्यों देख नहीं पाती है पुलिस

मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस यदि सख्त हो रही है तो यह अच्छी बात है लेकिन यही पुलिस राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों को क्यों नहीं देख पाती है । एक दिन पहले ही भाजपा द्वारा राज्य स्तर पर थाना घेराओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया और । पश्चिम बर्धमान जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन ज़्यादातर जगहों पर भाजपा कर्मी एक दूसरे से दूरी के नियम का पालन करते नहीं दिखे ।

सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा भी ताबड़-तोड़ सभाएं की जा रही है । ममता बनर्जी के आदेश पर तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र के खिलाफ विरोध सभाएं आयोजित कर रहे हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग जुटाये जा रहे हैं लेकिन किसी भी सभा में एक दूसरे से दूरी के नियम का पालन नहीं दिखाता है। कई नेता तो मास्क ही नहीं पहनते हैं ।

अब सवाल उठता है कि क्या राजनीतिक कार्यक्रमों पर आपदा प्रबंधन कानून-2005 लागू नहीं है और यदि है तो फिर केवल बाइक सवारों को गिरफ्तार कर पुलिस क्या हासिल कर लेगी ?

Last updated: जुलाई 16th, 2020 by Guljar Khan