Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में 200 जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान

कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रानीगंज के समाजसेवी

कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रानीगंज के समाजसेवी

रानीगंज – मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में  स्वामी विवेकानंद मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी मेडिकल स्वास्थ्य योजना के तहत रविवार को इलाके के 200 विधवा, दिव्यांग तथा वरिष्ठ जरूरतमंदों को कंबल प्रदान की गई ।

अस्पताल के उपलब्धियों को लोगों के समक्ष रखा

इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान ने अस्पताल के उपलब्धियों को लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि दाताओं के सहयोग से यह अस्पताल निरंतर ऊंचाई की ओर बढ़ रही है ।अत्याधुनिक डेंटल यूनिट चालू की गई है। वही इस अस्पताल में अति शीघ्र उच्चस्तरीय एक  पैथोलॉजिकल लैब भी चालू की जाएगी । उन्होंने बताया कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल मैं बीते 4 वर्षों से इस स्कीम के तहत विधवाओं , दिव्यांगों एवं वरिष्ठ जरूरतमंदों को  निशुल्क चिकित्सा के अलावा समय-समय पर उन्हें जैसे शीतकाल में मौजा, स्वतः फोल्डिंग खाट इत्यादि प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था बीते 4 वर्षों से समाजसेवी रामअवतार बाजोरिया  जबकि अस्पताल में जो लोग आर्थिक कमजोरी के कारण ऑपरेशन का खर्च नहीं उठा पाते हैं वैसे रोगियों का इलाज पर ऑपरेशन का खर्च समाजसेवी प्रकाश सर्राफ वाहन कर रहे हैं ।

कई समाजसेवी मौके पर उपस्थित थे

इस मौके पर रानीगंज के  टीएमसी कार्यकर्ता भानु बनर्जी, हिना खातून एवं आसनसोल की समाजसेविका बानी मुखर्जी के अलावा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान आदि ने मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के द्वारा  निस्वार्थ भाव से चिकित्सा सेवा प्रदान करने की दिशा में अतुलनीय कदम बताते हुए मुक्त कंठ से सराहना  किया। इस अवसर पर समाजसेवी ओम भुवालका,  रामगोपाल बाजोरिया ,रमेश लोयलका ,अरुण राय,  इंडिया पावर के अधिकारी मृणाल साहा श्री तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कार

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2017 by Raniganj correspondent