Site icon Monday Morning News Network

डाउन दून एक्सप्रेस से 22 बोरा कछुआ सीआईडी ने किया बरामद 

दुर्गापुर : मंगलवार की सुबह को दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 में सुबह डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन में सीआईडी टीम ने गुप्त सूचना पाकर ट्रेन के एक कमरे से छापामारी कर 22 बोरा कछुआ बरामद किया, एवं इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया ।पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर इलाके के रहने वाले हैं । बरामद कछुआ को दुर्गापुर कोकोवेन थाना अंतर्गत सीआईडी कार्यालय में रखा गया एवं कुछ देर के बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया। इतने भारी मात्रा में ट्रेन से कछुआ बरामद होने पर ट्रेन सुरक्षा प्रणाली को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं। इस कारोबार में कोई रेल कर्मी तो शामिल नहीं है जानकारी के मुताबिक इस कारोबार में कि उत्तर प्रदेश से रेल मार्ग से बंगाल में कछुआ तस्करी धड़ल्ले से चल रहा हैं । इससे पहले भी एक वर्ष पहले इसी ट्रेन से दुर्गापुर में ही कछुओं से भरे कई बोरे उतारे गए थे । रेल प्रशासन की ओर से तस्कर गिरोह को रोकने का लगातार प्रयास किया जाता है। फिर भी यह कारोबार रेल प्रशासन पर अंगुली उठती है कि इतने भारी मात्रा में किस तरह से यह लोग ट्रेन से लाते हैं ।

मंगलवार की सुबह देहरादून से हावड़ा तक जाने वाली दून एक्सप्रेस दुर्गापुर स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर ज्यो रूकी, उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े सीआईडी की टीम एक डब्बे में अचानक घुसकर जाँच करने लगे । कुछ देर के पश्चात सीआईडी एवं दुर्गापुर रेलवे पुलिस ने डब्बे से 22 बोरा बरामद किया । सभी बोरे में छोटे-छोटे कछुआ रखे गए थे ।

वन विभाग अधिकारी मिलन कांति मंडल ने बताया कि दुर्गापुर डिवीजन, डब्लूपीसीबी और सीआईडी के टीम के संयुक्त छापामारी से 689 गंगा नरम शिल्ड कछुआ (अनुसूची भाग दो) वाले 22 बोरे जब्त किए गए हैं एवं 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इतनी बड़ी तादाद में कछुआ कहाँ भेजा जा रहा था इसकी जाँच की जा रही है।

Last updated: जनवरी 16th, 2019 by Durgapur Correspondent