Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर थाना की ओर से महाष्टमी के दिन 21 महिला पुरुषों को दुर्गापूजा पंडालों का भ्रमण कराया गया

पांडेश्वर । वरिष्ठ और गरीब लोगों के बीच दुर्गापूजा के अवसर पर खुशी बाँटने के उद्देश्य से थाना द्वारा संचालित संस्था “नमन पांडेश्वर थाना” की ओर से महाष्टमी के दिन 21 महिला पुरुषों को थाना परिसर में भोजन कराने के बाद बस द्वारा दुर्गापुर के दुर्गापूजा पंडालों का भ्रमण कराया गया ।

इस अवसर पर उप थाना प्रभारी अजीत कुंडू ने कहा कि जो असमर्थ है उनको खुशी देने का कार्य नमन संस्था करता आ रहा है और प्रत्येक वर्ष गरीब असहाय वरिष्ठ नागरिकों की दुर्गापूजा परिक्रमा कराता है ।

इस वर्ष भी 21 महिला पुरुषों को परिक्रमा कराया गया ।थाना के एसआई अभय कुमार मांझी ने सभी को भ्रमण कराया । परिक्रमा पर गये महिला पुरुषों में काफी खुशी देखने को मिली ।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent