Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ने आयोजित की रक्तदान शिविर

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे डायमंड जुबली के तहत पूरे वर्ष भर किए जा रहे कार्यक्रम के दौरान शनिवार को चैंबर के सभागार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से की गई। इस शिविर का उद्घाटन चैंबर के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश सोमानी, गिरिजा शंकर कयाल ने फीता काट कर किया।

जबकि इस मौके पर महिलाओं सहित कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संदीप भालोटीया ने बताया कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने 60वें वर्ष के अवसर पर मनाए जा रहे डायमंड जुबली के दौरान पूरे वर्ष भर तरह-तरह के कार्यक्रम कर रही है। इसी के तहत यह रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का सोच सिर्फ व्यवसायिक हित तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।

संस्था के द्वारा समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, रक्तदान शिविर तथा ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को भी अंजाम देते आई है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस रक्तदान शिविर में संस्था के सदस्यों के अलावा महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया है। रक्तदान करने वाली महिलाओं में एकता सराफ, भामा सराफ, रंजीता भलोटिया, सिंपल लुहारूवाला, रश्मि सतनालिका, पिंकी केजरीवाल, आदि शामिल है।

रक्त संग्रह का कार्य करने वाले बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के प्रमुख रक्तदान के प्रेणता प्रवीर धर ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई जाति-धर्म नहीं होता। जरूरत पड़ने पर भारत के प्रधानमंत्री को भी यह रक्त दिया जा सकता है एवं साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर गरीब से गरीब लोग को भी यह रक्त काम आ सकता है। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।

मंजू गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान इससे बड़ा और कोई दान नहीं है । अध्यक्षा रश्मि सतनालिका ने कहा कि आज हमारी सदस्यों ने रक्त देकर यह साबित किया कि महिलायेंं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है जरूरत पड़ने पर वह हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर उनका सहयोग करती है ।

रक्तदान से किसी मरणासन्न व्यक्ति को हम बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित होते रहता है एवं लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह रक्तदान के लिए एक बहुत बड़ी संकेत है। इस मौके पर संस्था के सचिव संतोष टाटिया, प्रोजेक्ट चैयरमेन पवन टंडन, दीपक जालान आदि की एहम भूमिका रही।

Last updated: जनवरी 19th, 2019 by Raniganj correspondent