Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल को राज्य में स्थापित करने में 1993 के शहीदों का अहम योगदान – तापस बनर्जी

जुलुश में शामिल तृणमूल कर्मी

उस दिन तर्पण दिवस है

जेमेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत चलबलपुर इलाके से 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित शहीद दिवस को सफल बनाने के लिए सोमवार को आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी की ओर से एक महाजुलूस निकाली गई. यह जुलूस इलाके की परिक्रमा करके जे के नगर बाजार में आकर समाप्त हुई. जुलूस का नेतृत्व आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी ने की. मौके पर उन्होंने कहा 21 जुलाई का दिन कोई खुशी का दिन नहीं है यह 1993 में शहीद हुए शहीदों के लिए तर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि टीएमसी को राज्य में स्थापित होने के पीछे 1993 में शहीद हुए शहीदों का अहम् योगदान है. श्री बनर्जी ने कहा कि शहीद दिवस में अधिक से अधिक टीएमसी कार्यकर्ता एवं समर्थकों को धर्मतल्ला में शामिल होकर विरोधियों को मुँहतोड़ जवाब देना है.

कई नेतागण थे शामिल

मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पश्चिम बर्धमान जिला युवा टीएमसी की अध्यक्ष बबिता दास, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, देवराज मिश्रा, सुदर्शन खान, अभय उपाध्याय, मोहम्मद शब्बीर सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. दूसरी ओर रानीगंज के 91 नंबर वार्ड में रानीगंज ब्लॉक टीएमसी की ओर से 21 जुलाई शहीद दिवस को सफल बनाने के लिए एक रैली का आयोजन हुआ. इस रैली का नेतृत्व रानीगंज ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष आलोक बोस कर रहे थे. रैली गिरजापड़ा के पानी टंकी से आरंभ होकर इलाके की परिक्रमा कर काठगदा में समाप्त हुई. जहाँ पार्षद प्रतिमा मुखी, प्रकाश महतो, शुभाष बनर्जी, मोo शमीम, मोo अनवर सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by Raniganj correspondent