Site icon Monday Morning News Network

डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 उल्लंघन के तहत बिना मास्क के 21 बाईक सवार गिरफ्तार

सालानपुर देश में कोरोना महामारी के प्रतिदिन बढ़ते अकड़े ने जहाँ चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं सालानपुर के विभिन्न क्षेत्र में आम लोग बिना मास्क और सुरक्षा के ही भयमुक्त होकर घूम रहे है। जबकि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, फिर इस तरह की लापरवाही से कोरोना महामारी से रोकथाम जितना संभव उतना नहीं दिखता है।

राज्य सरकार के दिशानिर्देश परसालानपुर ब्लॉक प्रशासन और सालानपुर पुलिस की साझा तत्वाधान में अधिकारियों के उपस्थिति में रूपनारायणपुर बाज़ार और देन्दुआ मोड़ में अभियान चला कर डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा-51 उल्लंघन के तहत बिना मास्क (एक से अधिक की संख्या) के घूम रहें 21 बाईक सवार को गिरफ्तार किया गया । साथ ही जागरूकता अभियान के तहत बच्चों और बुजुर्ग को मास्क दे कर कोरोना महामारी के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही सभी को सेनेटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी पालन करने को कहा गया।


सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को अधिवक्ता के माध्यम जुर्माना भरकर से थाना रिहा कर दिया गया, साथ ही चेतावनी दी गई की पुनः ऐसा न करें अन्यथा पुनः क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी । प्रशासनिक अधिकारियोंं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न बाजार क्षेत्रों का दौरा कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और राज्य सरकार की दिशा निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से प्रशासन को यह शिकायत मिल रही थी। क्षेत्र मेंलोग बिना मास्क के ही भीड़ भाड़ कर एवं बाईक पर सवार होकर घूम रहे है। इसलिए सालानपुर ब्लॉक और पुलिस द्वारा यह साझा अभियानचलाया गया है।

मौके पर सालानपुर भार प्राप्त (प्रसिक्षू) बीडीओ एजाज अहमद(आईएएस),सलानपुर बीडीओ तपन सरकार,सलानपुर थाना प्रभारी पाबित्र कुमार गांगुली,कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास,रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम उपस्थित थे ।

Last updated: जून 16th, 2020 by Guljar Khan