Site icon Monday Morning News Network

25 परिवारों ने भाजपा छोड़ थामा तृणमूल का दामन, विधायक ने किया स्वागत

बाराबनी विश्व पर्यावरण दिवस पर बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस के लिए उपलब्धि का दिन रहा । शुक्रवार को बाराबनी रेल गेट क्षेत्र के 25 परिवार के लगभग 200 लोगों ने भाजपा छोड़ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद् सदस्य असित सिंह के हाथों तृणमूल की पार्टी ध्वज थाम कर पुनः तृणमूल परिवार में शामिल हो गए ।

मौके पर उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय ने कहा ये सभी परिवार पहले टीएमसी पार्टी के सदस्य थे। कुछ दिनों पहले ही किसी कारण अथवा नाराज़गी वश भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे । अपने क्षेत्र में तृणमूल द्वारा की जा रही विकास और भाजपा नेताओं की गुटबाजी और दोहरी नीति से थक कर पुनः तृणमूल कॉंग्रेस में आज वापस लोट आए हैं ।

विधायक ने  कहा कि हम सभी लोगों तृणमूल पार्टी में स्वागत करते है,यहाँ पार्टी का हर सदस्य एक सामान है,हमलोग भेद भाव की राजनीति नहीं करते है। आज हमारी राज्य सरकारकी कार्य और विकास की बदौलत ही लोग भाजपा छोड़ तृणमूल कॉंग्रेस का हाथ थाम रहे है ।

भाजपा छोड़ तृणमूल में आए सुशील बर्नवाल ने कहा कि हमलोग पहले भी माँ माटी मानुष पार्टी से जुड़े हुए थे। कुछ दिनों पहले हमलोगों ने भाजपा पार्टी में ज्वाइन किया था कि  हमारे क्षेत्र का विकास होगा पर विकास नहीं हुआ , इसलिए हमने अपने क्षेत्र के विकास के लिए पुनः तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी में वापसी की है।

मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष पूजा माड्डी,बाराबनी पंचायत प्रधान नरेश बाउरी, उप-प्रधान जीतेन्दर पासवान, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जून 5th, 2020 by Guljar Khan