Site icon Monday Morning News Network

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के खिलाफ 200 परिवारों ने किया विरोध प्रदर्शन , घर उजाड़ने का आरोप

देवघर ज़िला के मधुपुर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सीताराम डालमिया रोड के पूर्वी दिशा में लगभग 200 मकान प्रभावित होने जा रहे हैं। जिसके खिलाफ प्रभावित परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया । वार्ड पार्षद शबाना परवीन का आरोप है कि  यह कार्य चुने हुए जनप्रतिनिधि के सह पर हो रहा है। यहाँ हम सभी की दुकानें हैं जहाँ से हम अपनी रोज़ी रोटी चलाते हैं और दुकानों के पीछे ही हमारा निवास स्थान है। अब यहाँ ओवर ब्रिज के नाम पर हमें उजाड़ा जा रहा है और न कहीं ज़मीन दी जाने और न उचित मुआवज़ा देने की बात की जा रही है।

इस कोरोना काल में जहाँ सरकार द्वारा लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है और देवघर ज़िला को संक्रमण के लिहाज से सबसे संवेदनशील ज़िला बताया जा रहा है वहीं भूअर्जन कार्यालय के द्वारा हम 200 लोगों को अपने कागज़ात के साथ देवघर ज़िला बुलाया जा रहा है। इस दौरान अगर कोई संक्रमित हो जाता है तो इसकी जवाब देही किसकी होगी?

इस दौरान  श्याम जी , सज्जाद हुसैन , विजय सिंह रवानी , गोविंद झुनझुनवाला , शहबाज़ शेख , शहीद हुसैन , नूर इस्लाम , जमाल अख्तर , रतन यादव , रंजीत यादव , साजिद हुसैन , बासुदेव पेंटर , प्रेम तूरी , प्रकाश तुरी, मंटू, राजा, लड्डन , मो० असलम, शुभम झुनझुनवाला , कमालुद्दीन, पवन डालमिया, शफीउल्ला, वासिउल्ला, मुमताज , प्रदीप खेड़िया सहित कई लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल थे ।

Last updated: जुलाई 22nd, 2020 by Ram Jha