Site icon Monday Morning News Network

डीएसटीपीएस अंडाल को देगा ढाई करोड़

अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन सीएसआर के तहत इलाके के विकास के लिए इस वित्तय वर्ष और आगामी वितीय वर्ष में 2.55 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

विलेज डेवलपमेंट एडवाइजरी कमिटी की बैठक में हुआ निर्णय

सोमवार को डीएसटीपीएस के दिव्यज्योति भवन में विलेज डेवलपमेंट एडवाइजरी कमिटी की बैठक की गई। इसमें चालू वितीय वर्ष में सीएसआर के तहत अंडाल इलाके में किये गए एव चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा अगले वितीय वर्ष के लिए वर्क्स बैंक तैयार किया गया ।शमीम अहमद ने बताया कि सीएसआर के तहत अंडाल ब्लॉक के सभी 8 पंचायत इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की लेकर एडवाइजरी कमिटी ने अपने-अपने राय रखे। विकास मूलक 25 कार्यों का प्रस्ताव रखा हैं ।

श्रीरामपुर गाँव में 50 लाख की लागत से बनाए जाएँगे 100 शौचालय

उन्होंने कहा कि अगले वितीय वर्ष  इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर 2 करोड़ 5 लाख रुपये खर्च किये जायेगे जबकि सैनिटेशन पर 50 लाख रुपये खचं करने की योजना है । सेनिटेशन के लिए श्रीरामपुर गाव को चुना गया हैं । इस गांव में डीएसटीपीएस 100 शौचालय तैयार करेगी।

डीवीसी के अधिकारी सहित कई नेतागण मौजूद थे

बैठक में भाग लेते डीएसटीपीएस के आधिकारीगण , अंडाल पंचायत समिति के सभापति कलु बरन मण्डल, अंडाल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष आलोक मण्डल सहित अन्य नेता एवं अधिकारी गण

उक्त मीटिंग परियोजना प्रधान सुबोधानंद झा की अध्यक्षता में की गयी एवं कार्यक्रम में डीवीसी की तरफ से मुख्या रूप से चीफ इंजीनियर (ओ एन्ड एम् ) मानवेन्द्र देवदास, सुबीर साहा, रोशन लकडा, संदीप भटूटाचार्य, मोहम्मद शमीम अहमद, उज्जल चटर्जी प्रदीप राय, एवं ग्रामीणों की तरफ से सभापति कालो वरन मंडल, पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष जे मित्रा, अंडाल पंचायत प्रधान चिरंजीव राय , अजित रुईदास , अलोक मंडल, सुधिम पांडेय आदि उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2017 by News Desk Monday Morning