Site icon Monday Morning News Network

डी.एस.पी. में गैस रिसाव से 2 ठेका कर्मी की मौत, हुआ हंगामा

दुर्गापुर स्टील प्लांट में हंगामा करते मजदूर

दुर्गापुर स्टील प्लांट में हंगामा करते मजदूर

डीएसपी के दो नंबर कोक ओवेन  प्लांट में गैस रिसाव  होने से दो ठेका श्रमिक की मौत 5घायल

दुर्गापुर: दुर्गापुर स्टील प्लांट के दो नंबर कोक ओवेन  प्लांट में सोमवार की सुबह गैस रिसाव होने से दो ठेका श्रमिकों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है ।

शिवंम इंजीनियरिंग लिमिटेड कांट्रेक्टर के अंतर्गत काम करते थे मजदूर

मिली जानकारी के मुताबिक डी.एस.पी .के दो नंबर कोक ओवेन प्लांट में गैस रिसाव होने से प्लांट के भीतर कार्यरत आरती गांव के ठेका श्रमिक शेख हाफिजूल और जामगाड़ा के समीर चक्रवर्ती की मौत हो गई जबकि इसके चपेट में आए पांच लोगों में से एडीसन के प्रवीर बोस,की ईलाज मिशन अस्पताल में चलरही है, वहीं अमराई के शेख फकरूद्दिन की ईलाज डीएसपी अस्पताल में हो रही है  जहाँ  दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है । घायल में उत्तम कर्मकार के आलावा दो लोग ओर भी शामिल है । यह लोग शिवंम इंजीनियरिंग लिमिटेड कांट्रेक्टर के भीतर कार्यरत थे. डीएसपी के जनसंपर्क अधिकारी चिनमोय समादार ने कहा दस लोग के एक कमेटी बना कर जांच करने का आदेश जारी किया गया है ।

सुरक्षा में चुक के कारण हुयी दुर्घटना

भाजपा समर्थित  दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ के महासचिव अरूप राय ने कहा कि सुरक्षा के अभाव के कारण ही दुर्घटना घट रही है,विगत दो वर्ष से प्लांट में कोई भी सुरक्षा कमिटी डीएसपी प्रबंधन द्वारा  नही बनाए जाने के वजह से ही सुरक्षा पर कोई चर्चा नही हो रही  है,. सुरक्षा दिवस पालन हो रही है, लेकिन युनियनों को लेकर सुरक्षा पर कोई बल नही दिया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि इसकी जांच सही प्रकार से होना चाहिए ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके । दुसरे तरफ प्लांट में दुर्घटना को लेकर आईएनटीटीयूसी के तरफ से ईडी वाॅर्स के समक्ष प्रर्दशन कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा की मांग करते हुए घटना का जांच करने का मांग किया गया । संगठन नेता प्रभात चटर्जी ने कहा कि प्लांट में बार बार दुर्घटना क्यों हो रही  है  इसका  जबाब  डीएसपी प्रबंधन कमिटी को देना होगा

Last updated: नवम्बर 20th, 2017 by Durgapur Correspondent