लोयाबाद बाँसजोड़ा में संयुक्त मोर्चा का धरना छठे दिन शनिवार को समाप्त हो गई। मोर्चा और कम्पनी के बीच 20 दिन की हाजरी पर सहमति बनी है। ये करार समझौता मात्र दो महीने लिए हुआ है। दो महीने के बाद कम्पनी को पूरे 26 दिनों का काम मजदूरों को देना होगा। ज्ञात हो कि महीने के 13 दिन हाजरी देने का, कम्पनी नोटिस दिया था, नोटिस चिपकाते ही मजदूर आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए कम्पनी का काम ठप कर दिया गया। लगातार अलग अलग पार्टी के नेताओं व संगठन द्वारा बयान बाजी होने लगी।
संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना शुरू हो गया। रामश्याम रामाशंकर महतो व शंकर तूरी की अगुवाई में एक तरफ आंदोलन और दूसरी तरफ कम्पनी का काम बन्द कर लगातार दबाव बनाने की कोशिश किया जाने लगा। आखिर कार शनिवार को कम्पनी व नेताओं और मजदूरों के बीच हुई वार्ता में 20 दिनों का काम देने पर सहमति बन गयी। रामशंकर महतो व शंकर तूरी ने कहा कि दो महीने का समय दिया गया है। दो महीने के बाद 26 दिन का हाजरी यहाँ के लोकल कुल 123 मजदूर को काम देना होगा।बइससे कम कुछ भी मान्य नहीं होगा। वार्ता में रामशंकर महतो शंकर तूरी कोकिल महतो विनोद पासवान राजेश गुप्ता ग्यास अंसारी बैजनाथ सिंह ध्रुव महतो रमेश सॉन्ग सहित कम्पनी के प्रबंधक मधु सिंह एवं आरके पांडेय शामिल थे।