Site icon Monday Morning News Network

सीतारामपुर का सूरज करेगा देश को रौशन

यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिभावान युवा विशाल को सम्मानित किया

कुल्टी का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है, यहाँ के युवा हर क्षेत्र में अपने को बेहतर साबित करने में सफल रहे है. प्रतिभाओ का धनी  कुल्टी क्षेत्र के युवा वर्तमान समय में देश और विदेशो में अपने परचम लहरा रहे है. आज फिर कुल्टी के एक बेटे ने क्षेत्र का नाम रौशन करने में अपनी अहम् भूमिका निभाई है. आर्थिक तंगी के बावजूद इस युवा ने देश के गौरवशाली सैन्य संस्थान भारतीय वायु सेना में चयनित होकर अपने माता–पिता के साथ ही कुल्टी को भी गौरवान्वित  किया है. जिसके बाद से इस युवा को बधाई देने वालो का ताँता सा लग गया. सीतारामपुर की सामाजिक संस्था यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिभावान युवा विशाल गुप्ता को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

इस दौरान संस्था के सचिव मो.सद्दाम, उप सचिव मो.कलीम, असरफ खान, संदीप प्रसाद रजक, स्थानीय पत्रकार जहाँगीर आलम मौजूद थे. संस्था के सचिव मो.सद्दाम ने कहा कि विशाल ने आज सीतारामपुर समेत पुरे पच्छिम बंगाल और देश का नाम रौशन किया है, आज के युवाओ को इससे सबक लेने की आवश्यकता है. वही उन्होंने अपने संस्था द्वारा ऐसे प्रतिभावान बच्चो को सहयोग देने की बात कही.

सफलता के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता

उल्लेखनीय है कि सीतारामपुर अपर बाजार निवासी निर्मल गुप्ता मधेसिया एक छोटी सी किराना की दुकान चलाते है, लेकिन उन्होंने अपने पुत्र की शिक्षा में कोई कमी नहीं रखी. पुत्र विशाल गुप्ता भी अपने पिता के विश्वास पर खरे उतरे और काफी परिश्रम कर आज यह मक़ाम हासिल किया. श्री निर्मल कहते है उनका पुत्र बचपन से ही पढाई में अव्वल रहा है और उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए शिक्षा में कोई कमी नहीं की गई और आज हम पति-पत्नी के आलावा पुरे परिवार को उसपर गर्व हो रहा है. विशाल ने संघर्षरत आज के युवाओ को संदेश देते कहा कि सफलता के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है.

Last updated: नवम्बर 2nd, 2017 by News Desk