Site icon Monday Morning News Network

बैंक मैनेजर समेत 2 प्रवासी मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में हड़कंप, मौके पर पहुँचे प्रशासन भगत सिंह एरिया को किया सील

मधुपुर 18 जुलाई को शहर के भगत सिंह चौक के निकट ओरिएंटल बैंक के मैनेजर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल है खबर शहर में हवा की तरह फैल गई । मधुपुर थाना अंतर्गत सिमातरी गाँव में दो प्रवासी मजदूर सूरत से आए हैं । उसमें भी कोरोना पोजेटिव पाए जाने की खबर है।

प्रशासन को खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे मधुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंत कुमार झा मधुपुर इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद, एस आई चंदन कुमार दुबे, डॉ० इकबाल खान अभियंता दिलीप यादव एएसआई शौकत खान पूरे पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और पूरे इलाके को सील कर दिया गया ताकि लोग इधर से उधर ना आ-जा सके । बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरे हरकत में आ गई हैं।

पाए गए तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल स्वास्थ्य टीम की डॉ० इकबाल खान के नेतृत्व में कोविड सेंटर देवघर भेज दिया गया है  बैंक के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के तहत सील कर दिया गया है।

Last updated: जुलाई 18th, 2020 by Ram Jha