Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के पाँच क्लब को 10 लाख की सहायता

क्लब को चेक प्रदान करते हुये विधायक बिधान उपाध्याय (फोटो - कौशिक मुखर्जी)

सालानपुर । क्षेत्र में खेल-कूद और सामाजिक कार्यों में अग्रिणी भूमिका निभाने वाली क्लब को भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़ावा देने के लिए पहल की है । उक्त बातें रविवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने यहाँ के क्लबों को दो-दो लाख की सहायता राशि देने की दौरान कही . उन्होंने कहा कि पहली क़िस्त में सभी क्लब को दो लाख करके दिया जा रहा है । उसके बाद एक-एक लाख करके तीन बार दिया जायेगा कुल पाँच लाख प्रति क्लब देने की योजना है ।

उन्होंने कहा कि क्लबों की योगदान से ही आज गाँव की प्रतिभा और खेल-कूद को ऊंचाई मिली है । अलबत्ता आज आचडा नेताजी क्लब, मालबोहल सिधु-कानू स्पोर्टिंग क्लब, आमडांगा अगृति संघ,चित्तरंजन सोशल एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन,रामपुर आदिवासी गोयेस्ता क्लब को आज दो-दो लाख की राशि दी गयी ।

मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, हरेराम तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by Guljar Khan