Site icon Monday Morning News Network

शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

फ़ाइल फोटो

मधुपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की 19 वर्षीय युवती ने सारठ थाना अंतर्गत बाराबंक गाँव के रवीन्द्र वर्मा पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है और इस बाबत मधुपुर थाना शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर मधुपुर थाना में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता ने बताया कि मरुस्थली प्रशिक्षण संस्थान में पारा मेडिकल साइंस पेपर का कोर्स कर रही थी इसी दौरान रवीन्द्र वर्मा से दोस्ती हुई । दोस्ती के बाद से उसने मुझे अपने मकान में पढ़ने के बहाने बुलाया। उस मकान में वह अकेले रहता था. रवीन्द्र ने कहा कि में तुम्हें पसन्द करता हूँ. आपसे शादी करना चाहता हूँ. उसने मेरे साथ शरीर संबंध बनाया । उसके बाद कई बार उसने मेरे साथ संबंध बनाया लेकिन अब शादी करने से इंकार कर रहा है. उसने मामले को रवीन्द्र के परिवार वालों को बताया.रवीन्द्र के परिवार वाले धमकी दे रहे हैं । साथ में वीडियो वायरल करने की बात कर रही है ।

पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर शादी के नाम पर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट में युवक को नामजद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Last updated: मई 3rd, 2019 by Ram Jha