Site icon Monday Morning News Network

एडीपीसी के 19 पुलिस उपनिरीक्षक  समेत एक सहायक उपनिरीक्षक  का हुआ तबादला

आसनसोल|आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने आदेश जारी कर 19 सबइंस्पेक्टर समेत 1 असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर का तबादला कर दिया है। बतातें चलें कि कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी क्षेत्र में बंगाल-झारखंड सीमा के डूबुडीह चैक पोस्ट पुलिस चौकी में हुए तोड़फोड़ के बाद चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेश बनर्जी को ईबी एडीपीसी एंव कुल्टी ट्राफिक थाना प्रभारी इम्तियाजुल हक को ओसी पीजी सेल तबादला कर दिया गया है। वही उनके स्थान पर एसआई सीतल नाग को चौरंगी फाड़ी प्रभारी एवं एसआई सुवेन्दु चटर्जी को कुल्टी ट्राफिक थाना का प्रभारी बनाया गया है। वही ओसी पीजी सेल एसआई अमरनाथ दास को कांकसा ट्राफिक थाना प्रभारी एंव बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर  मुखोपाध्याय को एनटीएस थाना प्रभारी बनाया गया है। एसआई अरिंदम मंडल को बराकर पीपी का प्रभारी बनाया गया है, एसआई तापस कुमार मंडल को आईसी फरीदपुर से तबादला कर डीडी एडीपीसी भेजा गया है। लिस्ट में देखे किसका कहा हुआ है तबादला।

 

Last updated: जनवरी 27th, 2023 by Guljar Khan