Site icon Monday Morning News Network

गुरु तेग बहादुर साहिब का मनाया गया 342 वा शहादत दिवस

शहादत दिवस पर निकले जत्थे

शहादत दिवस पर निकले जत्थे .

रानीगं जगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से शिशु बागान मैदान में  मना  शहादत दिवस

रानीगंज(19/11/207):- रविवार को रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से शिशु बागान मैदान में गुरु तेग बहादुर साहिब जी की  342 वीं  शहादत दिवस मनायी गयी .  इस मौके पर रविवार की सुबह गुरुद्वारा से वीर साहिब शिशु बागान मैदान पंडाल में सुशोभित की गई

अमेरिका से आए विद्वान प्रोफेसर सर्वजीत सिंह गोविंदपुरी ने  बताया गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहादत इतिहास

अमेरिका से आए विद्वान प्रोफेसर सर्वजीत सिंह गोविंदपुरी ने सिख इतिहास एवं गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की विस्तृत जानकारी कथा के माध्यम से प्रस्तुत की, लुधियाना से रागी जत्था भाई बलप्रीत सिंह ने कीर्तन के माध्यम से गुरु की बानी संगतों को सुनाकर निहाल किया, इस मौके पर सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ,जिसमें पुरुषऔं एवं महिलाओं ने रक्तदान किया , गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया, जिसमें सिख धर्म के बारे में आम जन को अवगत करवाया गया गुरु का लंगर का आयोजन हुआ ,जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह ,सचिव बलजीत सिंह, रविंदर सिंह ,इंद्रजीत सिंह बाधवा ,रणवीर सिंह ,कमलजीत सिंह ,हरजीत सिंह वाधवा ,एवं अशोक अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे,

गुरु तेग बहादुर जी की शहादत दिवस के अवसर पर  निकली नगर कीर्तन

गुरु तेग बहादुर जी की शहादत दिवस पर निकली कीर्तन जत्था में करतब दिखाते श्रद्धालु

रविवार  दोपहर शिशु भवन मैदान से नगर कीर्तन निकाला गया विभिन्न मोड़  एवं चौराहों में सामाजिक संस्थाओं द्वारा नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता दिया गया स्कूल मां दुर्गा अपार्टमेंट के बाहर पञ्च प्यारों को दूध पिलाया गया .समाजसेवी सांवरमल सिंघानिया ने पञ्च  प्यारों का स्वागत किया तार बंगला इलाके में मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता दिया गया.

Last updated: नवम्बर 19th, 2017 by Raniganj correspondent