Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ को बड़ी कामयाबी दो क्षेत्रों से जब्त किया 180 मैट्रिक टन अवैध कोयला

बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सोनपुर बाजारी के प्रभारी एके सिंह के नेतृत्व में कुनुस्तोरिया ,श्रीपुर ,पांडेश्वर, केंदा,और मुख्यालय की सीआईएसएफ टीम ने बुधवार को अवैध कोयला जब्ती अभियान के तहत अवैध कोयला डिपो को जहाँ ध्वस्त किया ।

भारी मात्रा में कोयला को जब्त किया सोनपुर बाजारी क्षेत्र के गायघटा इलाके से 43 मैट्रिक टन कोयला जब्त करने के साथ कुनुस्तोरिया क्षेत्र के जनबाज़ार,से 80 मैट्रिक टन अवैध कोयला और तालडंगा से 57 मैट्रिक टन समेत कुल 180 मैट्रिक टन से ज्यादा कोयला जब्त करके अवैध कोयला कारोबारियो को चोट पहुँचायी है । प्रभारी एके सिंह का कहना है कि सीआईएसएफ के मुखबिरों से सूचना मिलने और समादेष्टा मिथलेश कुमार के दिशानिर्देश पर अवैध ढंग से चलाये जा रहे ।

कोयला डिपो संचालकों के खिलाफ यह कार्यवाही हुई है। अवैध कोयला कारोबारियो के खिलाफ संयुक्त छापामारी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कागजी कार्यवाही करने के बाद जब्त कोयला को सोनपुरबाजारी ,और कुनुस्तोरिया क्षेत्र के प्रबंधन को सौंपा दिया गया है ।

Last updated: जून 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent