बोकारो। हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत कूलिंग पौंड में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान चास के सदर बाजार निवासी पवन सिंघल के 18 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार सिंघल के रूप में हो पाई है।
परिजनों का कहना है कि मृतक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। मृतक आज सुबह अपने घर से नाश्ता कर अपनी स्कूटी लेकर निकला कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि हर्षित कॉलिंग कुंड में कूद गया है। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बचाने का प्रयास किया परंतु असफल रहे। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by