Site icon Monday Morning News Network

विधवा व बेसहारा महिला ने भसुर के अत्याचार के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

बिजली का तार काटते हुये पीड़िता के भसुर और उनके बेटे

बिजली का तार काटते हुये पीड़िता के भसुर और उनके बेटे

भसुर ने काट दिया बिजली कनेक्सन

नियामतपुर :- नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी रेखा साव नामक महिला के आवास में लगाई गयी नयी बिजली कनेक्शन को बुधवार की सुबह उसके भसुर राजू साव व उसका बेटा आकर काट दिया. जिससे उक्त महिला को काफी परेशानी हो रही है. रेखा साव ने बताया कि इस बाबत बराकर स्थित बिजली कार्यालय और नियामतपुर फाड़ी में लिखित शिकायत दी गयी है.

रेखा साव ने बताया कि उसके स्व.पति भोला साव और भसुर राजू साव एक ही आवास में रहते थे. जिस दौरान उसके पति ने घर के निर्माण कार्य में लाखो रूपए खर्च भी किये थे. लेकिन पति के गुजर जाने के बाद से उसके भसुर का अत्याचार बढ़ गया और महिला को बाहर करके घर पर कब्ज़ा करने की नियत हो गई.

तरह-तरह से परेशान करते हैं भसुर

रेखा साव ने बताया कि हालाँकि अब उसके भसुर बिष्णु बिहार में रहते है, लेकिन प्राय: वे और उनके परिवार के लोग आकर परेशान किया करते है. हाल ही में शौचालय में बालू भर दिया गया था. जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के सहयोग से हटाया गया. वही रेखा साव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद कर्ज लेकर दो दिनों पूर्व ही बिजली का कनेक्शन लिए थे. जिसे बाकायदा बिजली विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसका ग्राहक संख्या-501567739 एवं मीटर संख्या – 2681855 है.

बेसहारा औरत को मदद करने के बजाय तंग करते हैं

उन्होंने बताया कि पति के देहांत के बाद दो छोटे-छोटे बच्चो को पालने के लिए जीटी रोड किनारे चाय की दुकान चलाती है और इस परिस्थिति में भसुर द्वारा सहायता करने के बजाय परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज सुबह उसके भसुर अपने बेटा के साथ आया और नयी बिजली कनेक्शन को पोल से काटकर तार ले गया. इस दौरान उसको रोकने का कोशिश किये लेकिन वे लोग महिला होने का भी लिहाज नहीं किये और जहाँ-तहां हाथ लगाकर धक्का-मुक्की करने लगे. रेखा साव ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत बराकर स्थित बिजली विभाग कार्यालय और नियामतपुर फाड़ी में की गयी है.

Last updated: अक्टूबर 21st, 2017 by News Desk