Site icon Monday Morning News Network

रेल पटरियों पर चलकर बर्दवान से पैदल पनागढ़ तक पहुंचे 18 मजदूर , विधायक पड़ियाल की मदद से पहुंचे घर

रेल लाइन के माध्यम से गुरुवार को पैदल अपने घर दुर्गापुर 18 मजदूर जा रहे थे . पैदल जाने के क्रम में उक्त मजदूरों की हालत खराब हो चुकी थी । पानागढ़ स्टेशन तक किसी तरह आ पहुँचे थे। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर इलाके के 18 मजदूर पूर्व बर्द्धमान के खागरागढ में कार्य करते थे । सभी मजदूर दुर्गापुर इलाके के निवासी थे,  लॉकडाउन के कारण  कार्य के दौरान खागरागढ में फंस गए थे ।

लेकिन तीन-चार दिनों से मजदूरों को खाने पीने की किल्लत हो गई थी। जिसके कारण पैदल ही रेल लाइन के माध्यम से अपने घर जाने लगे 2 दिनों से पैदल चलते-चलते मजदूरों की हालत खराब हो गई थी। किसी तरह पानागढ़ स्टेशन तक पहुँचे पानागढ़ से ही मजदूर अपने परिवार वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी परिवार के लोग दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल से संपर्क किया ।

विधायक ने पानागढ़ के कांकसा ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की युवा सभापति कुलदीप सरकार को फोन कर उक्त मजदूरों की समस्या की जानकारी दी । कुलदीप सरकार ने सभी मजदूरों को खाने पीने की व्यवस्था की उसके बाद वाहन द्वारा 18 मजदूरों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल लाया गया। जहाँ सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षा करवा कर अपने-अपने घर पहुँचा देने की व्यवस्था कर दी।


( संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद)

Last updated: अप्रैल 30th, 2020 by News Desk Monday Morning