धनबाद : जिला प्रशासन लाख कोशिश कर ले पर देश की कोयला नगरी में कोयले का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कुछ दिनों से जब से नए एसएसपी किशोर कौशल ने धनबाद में पदभार संभाला है. उसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई है. और अवैध कोयले के कारोबार में जमकर छापेमारी कर रही है.
आपको बता दें कि लगभग सप्ताह भर पूर्व ही बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने अवैध कोयले के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 टन कोयले के साथ पाँच युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं ताजा घटनाक्रम में शनिवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ही खरमो टोला से 18 टन कोयला समेत एक ट्रक को पुलिस ने जब्त करने में सफलता पाई है.
पुलिस ने ट्रक चालक मिथलेश राय को गिरफ्तार भी किया है. इस अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने महेंद्र मुर्मू और वासुदेव राय के खिलाफ मामला भी दर्ज किया