बाराबनी। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर राज्य पुलिस द्वारा की जा रही नाका चेकिंग में लगातार नगद रुपये जब्त किये जा रहे हैं। बुधवार की सुबह बाराबनी थाना अन्तर्गत बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित रूनाकूड़ाघाट चेकपोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान एक चार पाहिया वाहन से करीब 17 लाख नगद रुपये जब्त किया गया। बताया जा रहा है वाहन झारखंड से कोलकाता जा रही थी। नगदी की बरामदगी की सूचना पाकर थाना प्रभारी अरिंदम मंडल मौके पर पहुँचे, साथ ही निर्वाचन अधिकारियोंं को सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में लोहाकारोबारी मोo नसीम एवं चालक सवार थे। वाहन में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे लोग यह नगद रुपये लेकर लोहे तथा एल्मुनियम की सामग्री खरीदने के लिए कोलकाता जा रहे थे। मामले को लेकर डीसीप(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि रुपय जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दी गई है, साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि कदाचार मुक्त चुनाव संम्पन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की सख्ती पर आसनसोल लोकसभा के विभिन्न नाका चेकिंग के दौरान अब तक नकद लाखोंरुपये जब्त किये जा चुके हैं।
बंगाल-झारखंड सीमा रूनाकूड़ा घाट से 17 लाख नकद बरामद

Last updated: मार्च 30th, 2022 by