Site icon Monday Morning News Network

बांसवाड़ा एसटीडी क्लब की ओर से मनाई गई167 वा हूल दिवस

रानीगंज । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुल दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा एसटीडी क्लब की ओर से 167 वा हूल दिवस मनाई गई। बसरा संताली ग्राम से युवक, महिलायेंं सभी एक रंग भेष में जुलूस निकाला और यह जुलूस बाँसरा कोलियरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड वासरा मोड़ आई । वासरा मोड़ जीटी रोड पर टीम की ओर से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इनका आरोप है कि वर्तमान सरकार संथाली के अधिकारों का हनन ही नहीं बल्कि उनका जमीनी अधिकार भी छीना जा रहा है।

इस मौके पर संजय हेम्ब्रम ने कहा कि हम लोग यह संदेश देना चाह रहे हैं कि आज जो हमारे समाज के ऊपर हनन हो रही है वह संवाद लोगों तक पहुँचे। इस मौके पर सुरजीत सिंह हौसला श्यामलाल टू डू प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: जून 30th, 2021 by Raniganj correspondent