Site icon Monday Morning News Network

किसान क्रेडिट कार्ड का 1600 सौ लक्ष्य स्वीकृति मात्र 69

चौपारण प्रखंड में किसान क्रेडिट कार्ड सोलह सौ का लक्ष्य था, जिसमें मात्र 69 किसान क्रेडिट कार्ड से लोन की स्वीकृति मिला हैं। प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी मुकुंद हंस ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया चौपारण से बतीस किसानों को बैंक ऑफ इंडिया दादपुर से इकतीस किसानों को झारखंड ग्रामीण बैंक से एक किसान को और एसबीआई चौपारण से दो किसानों को कृषि ऋण मिला हैं। पहले कृषि विभाग के द्वारा किसानों को निःशुल्क बीज दिया जाता था। जो वर्तमान में यह योजना बंद कर सीधा पैक्स में दिया जा रहा है।

पैक्स के द्वारा किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाता हैं। कुसुम योजना के अंतर्गत दो एचपी में पाँच हजार रुपये में तीन एचपी में सात हजार रुपये में और पाँच एचपी दस हजार रुपये में मशीन सेट दिया जाता हैं, तीन सेट सीट ड्रिल कम फर्टीलाइजर है। सरकार कृषि यंत्र देने की योजना बनाई है। जो भूमि संरक्षण से नब्बे प्रतिशत सब्सिडी पर दो सौ मीटर पाइप, पंप सेट दिया जाता हैं । समीक्षा बैठक में प्रेस क्लब के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, पीएलवी सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र राणा, अभिमन्यु सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मुकेश कुमार राणा, मिथुन दांगी , राम सेवक राणा एवं अक्सर अंसारी उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by Aksar Ansari