Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम को लेकर 16 पंचायत की बैठक मदरसा अजीजूल उलूम में सम्पन

लोयाबाद मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद की एक अहम बैठक मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम के हाॅल में हुई ।बैठक में 19 अखाड़ा दल के लाइसेंस धारी तथा 16 पंचायतों के सदर सिक्रेटरी के अलावा कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। बैठक में कोरोना काल के सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस बार मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया।

जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस से मनेगा मुहर्रम:-इम्तियाज अहमद

कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बाईक पर डंका लेकर दूसरे मोहल्ले में बजाने के लिए जाने वाले युवाओं पर पाबंदी लगाई गई। अध्यक्षीय भाषण में सदर इम्तियाज अहमद ने जिला व थाने में हुई शांति की बैठक में प्रशासन द्वारा मुहर्रम के लिए आए गाइडलाइंस को बताया। कहा कि इस बार भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। लोग अपने अपने इमाम बाडे पर फातिहा करायें। तमाम पंचायतों के पदाधिकारियों ने भी कमिटी के पदाधिकारियों को अश्वत किया कि केंद्रीय कमिटी का जो निर्णय है उसका वे लोग पालन करेंगे।

कमीटी के सालाना आमद व खर्च का व्योरा दिया गया:-असलम मंसूरी

कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने सालाना आमद व खर्च का व्योरा दिया। महामंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल चल रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें । उन्होंने पंचायत कमिटी के पदाधिकारियों से कहा कि पाईक लगने वाले युवकों पर ध्यान दें।सरकारी गाइडलाइंस का उन्हें अवगत कराएं। कर्बला में हाजिरी देने के लिए जाने दौरान खास ख्याल रखें।

संचालन कमिटी के कोषाध्यक्ष मो० जमालउद्दीन ने किया


मौके पर गुलाम जिलानी शाहरुख खान, हाजी अब्दुल, रउफ मुर्तजा अंसारी, मो० रजा अली जुम्मन, मो० मुस्ताक अंसारी, अब्दुल लतीफ अंसारी, मो० मोईनउद्दीन, अब्दुल रउफ, मो० आजाद, आसवी रिजवान अंसारी, इफ्तिखार अहमद, अली अहमद, शकील अंसारी, शमशेर चीना, मो० आजाद, हुसैन खान, मुस्तफा मंसूरी, अलाउद्दीन मंसूरी, अख्तर मास्टर मो० साबिर अली, शेख जमालउद्दीन, सिकंदर ए आजम, परवेज आलम, डब्लू आलम, ग्यास अंसारी, इलियास अंसारी, परवेज अंसारी, बब्लू अंसारी, राज अंसारी, सद्दाम अंसारी आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 16th, 2021 by Pappu Ahmad