Site icon Monday Morning News Network

सरकारी मान्यता मिलने से लोगो में ख़ुशी

स्कुल को मिला सरकारी मान्यता

दिसरगढ़ स्थित उस्मानिया जूनियर हाई स्कुल को वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मान्यता की स्वीकृति मिलने पर सोमवार को स्कुल प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया. इस दौरान कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी, उपमेयर तबस्सुम आरा, एमआईसी मीर हाशिम, अंजना शर्मा, कुल्टी थाना निरीक्षक सह थाना प्रभारी किसनेंदु मंडल, डॉ.कलीमुल हक़, पार्षद बेबी बाउरी, इन्द्राणी आचार्या, अभिजित आचार्या, साधन पाल, एसआई श्रीकांत दोलाई, सांकतोड़ीया फाड़ी प्रभारी संजीव दे, इस्लाम खान आदि उपस्थित थे. नियामतपुर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंद्र सिंह को बेच पहनाकर व फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक उज्जल चटर्जी ने स्कुल के आधुनिकीकरण के लिए 20 लाख रूपए और पार्षद अभिजित आचार्या ने 10 लाख रूपए सहयोग राशि देने का एलान किया.

तृणमूल सरकार का शिक्षा पर विशेष जोर

इस दौरान अपने वक्तव्य में मेयर श्री तिवारी ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन कर ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार गठन के बाद से शिक्षा पर काफी कार्य किये गए है और मुख्यमंत्री द्वारा इस ओर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आसनसोल क्षेत्र में हिंदी, इंग्लिश, बांग्ला और उर्दू सभी माध्यम के स्कुलो का आधुनिकीकरण किया गया है. वही उस्मानिया जूनियर हाई स्कुल को सरकारी मान्यता मिलने से स्थानीय लोगो में ख़ुशी देखि गयी.

Last updated: अक्टूबर 17th, 2017 by News Desk