Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर यूको बैंक से 1 लाख 45 हजार की फर्जी निकासी

बैंक के बाहर हंगामा करते लोग

बैंक के बाहर हंगामा करते लोग

सलानपुर के यूको बैंक से 1 लाख 45 हजार की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है। विषय गंभीर इसलिए है कि एक तरफ डिजिटल इंडिया के नाम पर बैंक ने नकद जमा एवं निकासी पर तरह-तरह कि पाबन्दियाँ लगा रखी है तो दूसरी ओर  फर्जीवाड़ा करने वाले लोग बड़ी ही आसानी से बैंक से 1 लाख 45 हजार नकद निकाल कर चले जाते हैं।

सलानपुर: कल्यानेश्वरी स्थित मैथन एलॉय प्लांट में कार्यरत राम सुमेर सिंह (45) के बैंक अकाउंट से सोमवार को फर्जीवाड़ा कर 1 लाख 45 हजार की निकासी , मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ , रुपये लौटने के लिखित आश्वासन  के बाद शांत  हुए लोग।

कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने किया हँगामा

प्राप्त जानकारी के अनुसार देन्दुवा स्थिति यूको बैंक सलानपुर ब्रांच से दिन के तकरीबन 1 बजे राम सुमेर सिंह के निजी अकाउंट से फर्जीवाड़ा कर 1 लाख 45 हजार की नकद निकासी विड्राल फार्म द्वारा कर ली गई । जिसके बाद आस पास के  भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने ब्रान्च में हंगामा करते हुए कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

रकम वापसी के लिए अड़ गए लोग

इधर घटना की सूचना पाकर सलानपुर पुलिस  मौके पर पहुँच कर लोगो को समझने का प्रयास किया किन्तु लोग निकासी की गई रकम को तत्काल लौटने की जिद पर अड़े रहे।

ब्रांच मैनेजर ने ली रुपये वापस करने की ज़िम्मेदारी

मामले को तूल पकड़ते देख ब्रांच मैनेजर समरूति स्वागतिक प्रियदर्शिनी ने तत्काल पुलिस के मौजूदगी में राम सुमेर सिंह को 1 दिन के अंतराल में रुपये वापस करने का लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। ब्रांच में राम सुमेर सिंह के बैंक पासबुक के साथ निकासी फार्म पर फर्जी दस्खत कर एक लाख 45 हजार की निकासी कर लेना बैंक कर्मचारियों की सजगता की पोल खोल कर रख दी है।

सी सी टी भी फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश तेज

हालांकि ब्रान्च मैनेजर ने बताया कि निकासी करने वाले कि सी सी टी भी फुटेज बरामद कर ली गयी है। जिसे पुलिस के माध्यम से मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। पूरे प्रकरण में मीडिया द्वारा बिना पैन कार्ड की इतनी बड़ी निकासी कैसे की जाने की सवाल पर उन्होंने इस प्रक्रिया को जरूरी नही बताया

फोटो : काजल मित्रा
Last updated: अक्टूबर 30th, 2017 by Guljar Khan