Site icon Monday Morning News Network

रेल प्रशासन ने छठ घाट का कार्य शुरू किया

छठ घाट मरम्मती के लिए आवेदन

आसनसोल रेल मंडल के मंडल प्रबन्धक से आसनसोल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा ने पत्र के माध्यम से सीतारामपुर लोकों टेंक पम्पू तालाब घाट की मरम्मती और ड्रेन के पानी को तालाब में पूजा से पहले बंद किये जाने का आवेदन किया है.

रेलवे ने युद्ध स्तर पर घाट बनाने का काम शुरू किया

बताया जाता है कि सीतारामपुर लोकों टेंक पम्पू तालाब में आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुऐ सोमवार शाम से रेलवे ने युद्ध स्तर पर घाट बनाने का काम शुरू किया है. श्री वर्मा ने कहा कि सोमवार दोपहर डीआरएम आसनसोल को मेल के माध्यम से एक पत्र भेजा गया है, जिसमें तालाब की सफाई, घाट निर्माण, गंदे नाली के पानी को पूजा के दौरान रोकने का आवेदन किया गया था. श्री वर्मा ने कहा कि मंडल रेल प्रबन्धक पीके मिश्रा ने पत्र की मुख्यतः को देखते हुए निर्देश जारी किया और आज शाम 4 बजे से छठ घाट बनाने के लिये लगभग 7 गाड़ी से भी अधिक छाई और जेसीबी देकर प्रारम्भिक कार्य का शुरुआत किया गया.  आईओडब्लू ने खुद से खड़े होकर इस कार्य को आरंभ किया. डीआरएम के निर्देश पर छठ पूजा तक घाट बनाने का कार्य किया जयेगा.

पिछले वर्ष सांसद के हस्तक्षेप से शुरू हुआ था कार्य

मालूम हो कि पिछले वर्ष रेल प्रशासन और आसनसोल नगर निगम के आपसी टकराव से छठ पूजा में तालाब की सफाई का काम रुक गया था. इसके पश्चात् आसनसोल के सांसद सह केंद्र राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिया और रेल मंत्रालय के सक्रिय प्रयास से सफाई किया गया था. श्री वर्मा ने कहा कि स्थानीय पार्षद ने भी निगम के ज़रिये सफाई का काम आरंभ किया है.

Last updated: अक्टूबर 17th, 2017 by News Desk