Site icon Monday Morning News Network

खबर धनबाद से (16 नवंबर)

तीन अपराधियों ने राजेश को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

जोगता थाना क्षेत्र में अपराधियों ने टाटा सिजुआ 6 नंबर बस्ती निवासी राजेश महतो को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन हमलावर आये, सभी का मुंह ढका हुआ था. राजेश पर गोलियां दागते हुए सभी फरार हो गए. स्थानीय अस्पताल में घायल महतो को ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. केबल आपरेटर सिजुआ निवासी तीस वर्षीय राजेश महतो की हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टाटा सिजुआ कोलियरी मार्ग को जाम कर दिया है. विदित रहे कि आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब राजेश को भेलाटांड़ बस्ती के समीप एक बाईक पर सवार तीन लोगो ने गोली मारी और फरार हो गए.

धनबाद के धनकुबेरो पर आईटी सेल की बड़ी कार्यवाही

गुरुवार को इनकम टेक्स सर्च एंड सीज़र (आईटी डीजी बिहार-झारखण्ड) एस.आर.मल्लिक के निर्देश पर धनबाद आईटी उप निदेशक सुनील अगवाने के नेतृत्व में अपनों घर, देवरालिया ग्रुप, कृष्णा गोपाल अग्रवाल, रोहित शर्मा, ओम डोकानिया, जोगिन्द्र सिंह के यहां आईटी टीम छापामारी कर रही है. बिल्डर एंड हार्डकोक लॉबी पर आयकर विभाग की पहले से ही पैनी नजर थी. पटना, रांची, जमशेदपुर,हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर आयकर विभाग के 150 अधिकारी इस रेड में शामिल है. आयकर विभाग के साथ 125 पुलिस टीम भी शामिल है. आयकर सूत्रों ने प्रारंभिक जांच में भारी करवंचना की बात बताई, भारी मात्रा में कागजात जब्त किये है तथा देर रात तक नगद व अन्य बरामदगी का ब्योरा मिलने की बात कही. समाचार लिखे जाने तक जांच अभियान जारी है.

हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरा घर पर

धनबाद :- पाथरडी बस स्टैंड के समीप रहने वाले रेलकर्मी सुधाकर प्रसाद के घर पर 11000 वोल्ट का विधुत तार टूट कर गिर गया जिससे आग लग गई और रेलकर्मी का दरवाजा बुरी तरह से जल गया लेकिन रेल कर्मी बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर 33,000 और 11,000 वोल्ट का तार पार हुआ है, लेकिन सुरक्षा का जाली नहीं लगा हुआ है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.

अभाविप की सिन्दरी कॉलेज नयी इकाई का गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिन्दरी नगर इकाई द्वारा सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी में कॉलेज इकाई का गठन किया गया. जिसमे कॉलेज अध्य्क्ष अभिजीत कुमार, उपाध्य्क्ष हर्षित सिंह, सचिव अंजलि कुमारी, सह सचिव रोशन कुमार को बनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के धनबाद जिला संयोजक समीर बाउरी ने की. इस मौके पर अन्य छात्र संगठन को छोड़ कर बीस लोगो ने अभाविपकी सदस्यता ली. मोके पर सिन्दरी नगर इकाई के नगर मंत्री राजकुमार सिंह, जूही शर्मा, मीनू रॉय,पायल, प्रिया, अंकित कुमार मिश्रा, अभिनाश देव,प्रकेश महतो,राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

धार्मिक स्थलों के बाद अब जूता सफाई सरकारी स्कूलों में

समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला गुरुवार को धनबाद सिटी सेंटर के समीप बीएसएस बालवादी मध्य विद्यालय जो कि एक सरकारी स्कूल है, समाधान के लगभग 35 वॉलेंटियर्स मिलकर जूता सफाई अभियान आरंभ किया. उन्होंने छात्रों के जूतों में पॉलिश कर उनको यह संदेश दिया कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि रोज वह इसी तरह अपने जूते को साफ रखेंगे. मौके पर मशहूर वैज्ञानिक केके शर्मा मौजूद थे और उन्होंने भी लगभग 20 बच्चों का जूता पॉलिश किया और उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि जूते इंसान के चरित्र को दर्शाता है और बच्चों ने भी वादा किया कि वह रोज इसी तरह अपने जूते साफ रखेंगे.

इससे पहले कभी जूता साफ़ नहीं किया था

कक्षा सातवीं का एक छात्र शुभम कुमार जिनके पिता स्टेशन के पास फूल बेचा करते हैं उसने कहा कि इससे पहले मैंने अपना जूता कभी साफ नहीं किया था पर अब रोज इसी तरह अपना जूता साफ करके आऊंगा. यही देख स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापकगण ने भी बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा लिये और सभी मिलकर लगभग 250 से 300 बच्चों का जूता पॉलिश किया। जिनमें सोनू, राहुल, रोशन, गौरव, अजय, प्रीति, सुनीता, नेहा, प्रियंका आदि बच्चे थे, और समाधान संस्था की ओर से स्कूल को 4 जूते साफ करने का बॉक्स दिया गया. जिससे रोज स्कूल के छात्र अपने जूते चमका सकेंगे और यह अभियान 15 दिसंबर 2017 तक पूरे 1 माह के लिए चलाई जाएगी. मौके पर समाधान वॉलेंटियर अविनाश कुमार, रवींद्र वर्मा, आबदा प्रवीन, जाहिदा परवीन, अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार, सोनी सिन्हा आदि मौजूद थे.

लखन राम बने धनसार थाना प्रभारी

एसएसपी मनोज रतन चोथे ने आज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तोपचांची लखन राम को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी धनसार के पद पर पदस्थापित किया है। वहीं पुलिस निरीक्षक शिव पूजन बहेलिया पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तोपचांची बनाए गए हैं। साथ ही पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार तिर्की को पुलिस निरीक्षक सी.सी.आर. धनबाद बनाया गया है। वहीं धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता को पुलिस केन्द्र धनबाद में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापित स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

आरएसपी कॉलेज स्थापित और झरिया की समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल

झरिया विधानसभा युवा कांग्रेस की और से आरएसपी कॉलेज स्थापित और झरिया की समस्याओं को लेकर फुलारीबाग इन्द्रा चौक के समीप आज अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दूसरे दिन युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष कमल शर्मा के नेतृत्व में शामिल हुए. झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, प्रदेश कांग्रेस के नेता ललन चौबे, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुख्तार खान, अजहर अली, इम्तियाज खान, प्रीतम रवानी, कमाल खान मुख्य रूप से उपस्थित हुए और झारखंड सरकार के विरुध अपना उदगार ब्यक्त किये ।

मायुमं सदस्यों ने वृद्धाश्रम जाकर हालचाल पूछा और खाद्य पदार्थ बांटे

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के सदस्यों ने लालमुनि वृद्धाश्रम में जा कर वहाँ के वृद्धों के साथ समय बिताया, उनसे बात चीत की, उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं उनको और क्या सुविधा की आवश्यकता है वो जानने की कोशिश की। शाखा द्वारा पुरुष को शर्ट एवं पायजामा तथा महिलाओं को साड़ी- ब्लाउज एवं पायजामा दिया गया।
साथ ही अनाज (50 किलो चावल, 50 किलो आटा एवं 10 किलो दाल) भी प्रदान किया गया।

Last updated: नवम्बर 16th, 2017 by News Desk