Site icon Monday Morning News Network

विधायक ढुल्लू महतो की पहल से मृतक आउटसोर्सिंग कर्मी को मिला 10 लाख का चेक

लोयाबाद-सेन्द्रा में मृतक सुशील सिन्हा के परिजनों को बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने दस लाख का चेक सौंपा ।विधायक ने मृतक की पत्नी पूनम कुमारी व भाई पवन सिन्हा को मुआवजे का चेक सौंपा। इस दौरान वहाँ उपस्थित सभी की आँखें गमगीन हो गई। विधायक ने गमगीन परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बंधाया। विधायक की इस पहल की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कंपनी द्वारा करीब 16 लाख रुपये मुआवजे के रूप में मिलेगा । कोयलाञ्चल में इतनी बड़ी राशि अब तक मुआवजे के रूप में नहीं मिली थी।

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने विधायक ढुलू महतो का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि विधायक हो तो ऐसा जो सभी के दुःख सुख में साथ दे और जहाँ जरूरत पड़े वहाँ मजबूती से उनके साथ खड़ा हो । इस दौरान ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे ।

12 दिसम्बर को कार्य के दौरान हुई थी मृत्यु

बताया जाता है कि 12 दिसंबर 2019 को न्यू आकाश किनारी स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत सुशील कुमार सिन्हा का दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर विधायक के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को मुआवजे की राशि मिली । परिजनों को अभी दस लाख का चेक सौंपा गया है बाद में फिर छह लाख 12 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा ।

मौके पर कंपनी के आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम यूनूस अंसारी, प्रबंधक अरुण झा, संतोष लाला, मनोज लाला, अरुण सिंह, अशोक सिंह, रवि महतो, सोहनलाल श्रीवास्तव, विजय कुमार, बबलू शर्मा, संतोष चौधरी, विजय कुमार, लाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 14th, 2020 by Pappu Ahmad