Site icon Monday Morning News Network

16 अप्रैल को देशव्यापी कोयला हड़ताल को लेकर मीटिंग

अपना वक्तव्य रखते श्रमिक संगठन के नेतागण

नियामतपुर -ईसीएल सोदपुर के पटमोहना कोलियरी प्रांगन में बुधवार को संयुक्त सलाहकार समिति (जैक) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कोयला उद्योग को निजीकरण किये जाने के विरोध में एक सभा आयोजित की गई। जहाँ सभी केंद्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान रामकेश गोप ने कहा कि केंद्र सरकार की नई आर्थिक नीति से कोयला उद्योग और इसमें कार्यरत श्रमिकों पर संकट के बादल मंडरा रहे है ! आगामी 16 अप्रैल को कोयला क्षेत्र में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है, जिसमें सभी श्रमिक शामिल होकर इस हड़ताल को सफल बनाये, इसे लेकर सभी कोलियरियो में गेट मीटिंग कर सभी श्रमिकों को इसमें शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की जा रही है ! उन्होंने कहा सभी कोलियरियो में कोयला रहने के बावजूद भारत सरकार कोयला खदान को बंद कर रही है जो श्रमिकों से धोखा कर रही है जिसका विरोध सभी ट्रेड यूनियन मिलकर कर रही है ! इस दौरान सुदर्शन प्रसाद, पजय मसीह, नवकुमार बाउरी, जानकी प्रसाद साव, गोबिन्दो माजी, हरेंदर प्रसाद, समेत काफी संख्या में ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे ! साथ ही मिठानी कोलियरी प्रांगन में भी सभी ट्रेड यूनियन द्वारा कोलियरी बंद करने के विरोध में सभा किया गया !

Last updated: अप्रैल 11th, 2018 by News Desk