Site icon Monday Morning News Network

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर मधुपुर एस डी एम कार्यालय में बैठक

बैठक करते अधिकारीगण

मधुपुर: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर कार्यालय कक्ष में शनिवार शाम एसडीओ नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता बैठक हुई। जिसमें अनुमंडल प्रशासन के सभी पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

समारोह का उद्घाटन बैलून उड़ाकर किया जाएगा

इस दौरान चर्चा के बाद स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी समारोह का उद्घाटन बैलून उड़ाकर किया जाएगा।विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन मार्च पास्ट, परेड निकाली जाएगी। कहा की स्वाधीनता दिवस को खास बनाने के लिए शहरवासियों की सहभागिता जरूरी है।

डाक बंगला मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा

मुख्य समारोह स्थल डाक बंगला मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। समारोह स्थल पर पेयजल सुरक्षा के अलावा महिला पुरुषों की बैठने का अलग-अलग पंडाल बनाया जाएगा ताकि लोग स्वाधीनता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व आजादी ए जश्न का आनंद मुकम्मल तौर पर उठा सकें।

मौके पर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष जियाउल हक, अंचलाधिकारी अनंत कुमार झा, पूर्व नपाध्यक्ष संजय यादव, शाहिद अलीमी, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, महेंद्र घोष, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण,सचिन रवानी,गोपी बर्मन,काली झा,रामचंद्र झा,रफीक शबनम, आदिल रशीद, मलय बोस, मोती सिंह ,धनंजय प्रसाद, मोहम्मद फेकू, रवि रवानी, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश दास समेत गणमान्य लोग लोग उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 30th, 2018 by Pankaj Chandravancee