Site icon Monday Morning News Network

माकपा गढ़ इस गाँव में तृणमूल का लहराया झण्डा , 150 परिवार तृणमूल में शामिल होने का दावा, लॉकडाउन निर्देशों को धत्ता

लॉकडाउन निर्देशों को धत्ता बताते हुये सालानपुर  में एक बार फिर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी जिसमें तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा 150 परिवारों के तृणमूल में शामिल होने का दावा किया गया ।

सलानपुर ब्लॉक के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत माकपा की गढ़ कही जाने वाली जामीरकुड़ी गाँव में पहली बार तृणमूल कॉंग्रेस ने सेंध लगाने में सफलता पाई है ।  रविवार सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान के नेतृत्व में  कई परिवारों ने यहाँ तृणमूल का झंडा थाम लिया।

ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान ने सभी ग्रामीणों को तृणमूल का ध्वज थमाते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरने का आश्वासन दिया और कहा कि आज इस गाँव के डेढ़ सौ परिवार तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गए हैं , देर आये लेकिन दुरुस्त आए । पश्चिम बंगाल में आज विकास की मुख्य धारा “बांग्लार गोर्बो” ममता बनर्जी है। माकपा का पतन उसके अत्याचार और खूनी खेल के कारण हुआ ।  रही बात भाजपा की तो बिना सत्ता पाए भाजपाईयों ने जनता को अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है ।  यहाँ भूखों को भोजन और युवाओं को रोजगार चाहिये, गाँव की सड़क को विकास किन्तु भाजपा भूखे लोगों के बीच साम्प्रदायिकता का  उपहार बांटने में व्यस्त है ।  आज की जनता जागरूक है , उन्हें विकास और विनाश में बखूबी अंतर दिखता है । बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की नेतृत्व में हुए क्षेत्र की स्वर्णिम विकास के कारण ही जामीरकुड़ी गाँव के 150 परिवारों ने आज तृणमूल पर अपना विश्वास स्थापित किया है ।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की जनता की एक सामान और एक विश्वासके साथ एक सूत्र में बांधने का काम किया है । ऐसे में कोई भी गाँव या क़स्बा विकास से पीछे ना रहे इसकी इसके लिए तृणमूल प्रतिबद्ध है, माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विकास ही है, जिसके कारण लोग तृणमूल से जुड़ रहे है। मौके पर उपसभापति विद्युत मिश्रा, देंदुआ पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी,उप-प्रधान रंजन दत्ता,समेत अन्य लोग उपस्थिति रहे।

 

Last updated: जून 21st, 2020 by Guljar Khan