Site icon Monday Morning News Network

15 पूजा पंडाल का खुला पट , विधायक ने सफाई कर्मियों को भेंट किया वस्त्र

पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा धार्मिक सौहार्द की त्यौहार दुर्गापूजा पर विधायक विधान उपाध्याय ने गुरुवार की देर संध्या रूपनारायणपुर से लेकर चित्तरंजन तक कुल 15 पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।

सर्व प्रथम उन्होंने रंगामटिया टू स्थित ‘आमरा-क-जोन’ पूजा मंडप का विधिवत उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने अपने और से रूपनारायणपुर क्षेत्र के 30 सफाई कर्मियों को नए वस्त्र भेंट किया। जिसमें साड़ी, धोती, लुंगी, गमछा समेत अन्य वस्त्र भेंट किया गया।

उन्होंने कहा दुर्गापूजा के पूर्व से ही सफाई कर्मी क्षेत्र में अपने काम में ईमानदारी पूर्वक लगकर पूरे क्षेत्र की सफाई में जुट गए थे। पूरे वर्ष यही सफाई कर्मी इलाके को साफ रखते है। इसीलिए इन्हें सम्मान देना चाहिए जिससे इन्हें दुर्गापूजा में उदासी की अनुभूति न हो।

इसके बाद विधायक ने महिला महल रांगामटिया पूजा मंडप, स्टेशन रोड पूजा मंडप, रूपनगर दुर्गा मंडप, रूपनारायणपुर दुर्गा मंदिर, देशबंधु पार्क दुर्गा मंडप, अरविंद नगर पूजा मंडप, कल्याणग्राम दुर्गा मंडप, जोड़बाड़ी दुर्गा मंडप, हिंदुस्तान केबल्स बी-2 पूजा मंडप, अस्पताल कॉलोनी दुर्गा मंडप, ओल्ड कॉलोनी दुर्गा मंडप, कल्याण ग्राम 4,5,6 पूजा मंडप, नेताजी कॉलोनी दुर्गा पूजा मंडप काचित्तरंजन झीलपहाड़ी पूजा मंडप, चित्तरंजन एरिया 6 दुर्गा मंडप, चित्तरंजन आर साइड दुर्गा मंडप, चित्तरंजन झीलपहाड़ी दुर्गा मंडप, चित्तरंजन एसपीनॉर्थएरिया 2, चित्तरंजन एरिया 1 फतेहपुर समेत चित्तरंजन एरिया 5 दुर्गा मंडप,विधायक ने उद्घाटन किया।

उनके साथ मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपसभापति विद्युत मिश्रा, एवं सालानपुर ब्लॉक् तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा कमिटीयों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

विधायक ने कहा पश्चिम बंगाल की संस्कृति और परंपरा की स्तंभ दुर्गा पूजा है, यह त्यौहार सभी लोग हर सम्प्रदाय के लोग मिलजुलकर मानते है।

उन्होंने कहाँ पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा कमिटीयों की सहायता के लिए 25 हजार रुपए भेंट स्वरूप दिया है। जिससे पूजा में आर्थिक सहायता हो सके, साथ ही उन्होंने कहा पूजा में प्लास्टिक का उपयोग न करें अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वक्ष रखें, किसी प्रकार की असुविधा होने पर पर पुलिस द्वारा बनाई गई सहायता केंद्र से संपर्क करें।

मौके पर चित्तरंजन ब्लॉक अध्यक्ष श्यामल गोप, सुभाष महजन,आशुतोष तिवारी, सत्यनारायण मंडल, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2019 by Guljar Khan