अभ्यास संस्था ने किया ‘ कलाम को सलाम ‘

कलाम को सलाम प्रतियोगिता आयोजित की गयी

दुर्गापुर:पानागढ़ के ज्ञान निकेतन स्कूल में अभ्यास संस्था की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 86 वें जयंती के मौके पर “कलाम को सलाम” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विभिन्न स्कूलों से 86 छात्र शामिल हुए

मौके पर आसनसोल और वर्दवान दो जिलो के विभिन्न स्कूलों से 86 छात्र शामिल हुए । इस दौरान कलाम के जीवन पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बेहतर टॉप 5 छात्रों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।

कई गणमानय लोग उपस्थित थे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल जनजाति विभाग के संयुक्त सचिव सुमन हवलदार, मालदा जिले के एडीजे संजीव शर्मा, कांकसा के संयुक्त वीडियो शौकत अली ,नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर कलीमूल हक आदि उपस्थित थे।

भारत के एक मात्र गैर राजनीतिक राष्ट्रपति हुये डॉ कलाम

छात्रों को संबोधित करते हुए सुमन हवलदार ने कहा कि राष्ट्र के विकास के दिशा में डॉक्टर अब्दुल कलाम का योगदान देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं। देश में गैर राजनीति व्यक्तित्व के तौर पर डॉक्टर कलाम ही राष्ट्रपति पद पर नियुक्त हुए थे । अपनी सोच ,एवं ज्ञान के जरिए उन्होंने देश को कई उपहार दिये थे। जिस कारण उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। उनके आदर्श को हर छात्र को अपनाना चाहिए। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जयसवाल ने कहा कि डॉक्टर अब्दुल कलाम के विचारों को जन जन तक पहुंचाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है । कार्यक्रम के दौरान शिक्षक उमेश मिश्रा , समाज सेवी सत्यप्रकाश केसरी आदि उपस्थित थे।

[irp posts=”4420″ name=”गांधी जयंती क्यों ? गांधी – शास्त्री जयंती क्यों नहीं”]

Last updated: अक्टूबर 16th, 2017 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।