Site icon Monday Morning News Network

पारबेलिया कोलियरी को बचाने के लिए रामायण पाठ का आयोजन

24 घंटा अखंड रामायण पाठ

पारबेलिया युग निर्माण समिति ने पारबेलिया कोलियरी को बंद होने से बचाने के लिए रविवार को पारबेलिया योग केंद्र मे 24 घंटा  अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जिसमे पारबेलिया के काफी संख्यक उत्सहियों ने भाग लिया । रामायण पाठ शुभारंभ रामानुज तिवारी के संरक्षण मे किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे बीएसके कालेज के प्रोफेसर एल. राय, रवींद्र शर्मा, सुरेंद्र पाठक, रीतेश रंजन,सहदेव महतो का सक्रिय योगदान रहा ।

नियम उल्लंघन के आरोप में बंद है कोलियरी

उल्लेखनीय है कि पारबेलिया कोलियरी पर डीजीएमएस ने खान सुरक्षा अधिनियम 1952 की धारा 22 (3) के तहत नियम उल्लंघन का आरोप लगाया है। जिसके कारण कोलियरी पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार पारबेलिया युग निर्माण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे संपूर्ण रामायण का पाठ किया जायेगा ।

संपूर्ण रामायण दो-दो घंटे की पाली मे होगा पूर्ण

समिति के योगेश पति त्रिपाठी रवींद्र शर्मा सुरेंद्र पाठक सहित अन्य ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण मे रामानुज तिवारी और उनकी पत्नी सुधा तिवारी, प्रोफेसर एल राय, रामकेश चौबे और उनकी पत्नी रामायण पाठ पर बैठे हैं। संपूर्ण रामायण दो दो घंटे की पाली मे पूर्ण किया जाएगा । योगेश पति त्रिपाठी और रवींद्र शर्मा ने बताया कि इसके पीछे कोलियरी बचाव व तदनुरूप समाज कल्याण की भावना निहित है । पारबेलिया युग निर्माण समिति इलाके मे जन कल्याण और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए तत्पर है ।मौके पर रवींद्र शर्मा की पत्नी रीता शर्मा, पूर्व शिक्षक कार्तिक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढे

अवैध कोयला खदानों के कारण बंद हो गयी यह कोलियरी

Last updated: अक्टूबर 18th, 2017 by News Desk